Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeSportsMI और CSK ने इतनी बार किया है IPL टेबल टॉप

MI और CSK ने इतनी बार किया है IPL टेबल टॉप


Image Source : PTI
MS Dhoni Rohit Sharma

IPL 2023 MI CSK : आईपीएल 2023 में अब प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर जाने की जंग चल रही है। वैसे तो अभी संघर्ष इस बात का है कि कौन सी टीम प्‍लेऑफ में जाएगी और कौन सी छह टीमें बाहर रह जाएंगी। लेकिन टीमों के बीच कहीं न कहीं ये भी चल राह है कि किसी तरह से नंबर वन पर पहुंच कर फिनिश किया जाए। इस बार एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्‍लेऑफ में जाना करीब करीब तय लग रहा है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भले नीचे चल रही हो, लेकिन फिर भी टॉप 4 में तो जगह बनाए ही हुए है। चलिए जरा जानते और समझते हैं कि इन दोनों टीमों ने आईपीएल के इतिहास में कितनी बार टेबल टॉप किया और उस साल क्‍या वे खिताब जीतने में भी कामयाब रही कि नहीं। 

मुंबई इंडियंस और सीएसके का अच्‍छा है टेबल टॉप करने का रिकॉर्ड 

बात सबसे पहले मुंबई इंडियंस की करते हैं। क्‍यों‍कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, जो सबसे ज्‍यादा है। टीम ने साल 2010, 2017, 2019 और 2020 में नंबर वन पर पहुंच कर फिनिश किया था। इसमें से साल 2017, 2019 और 2020 में खिताब भी अपने नाम करने में टीम ने कामयाबी हासिल की थी। यानी जब जब टीम ने नंबर एक पर पहुंचने में सफलता हासिल की है, केवल ही बार खिताब नहीं जीत पाई। बाकी जिन सालों में टीम ने खिताब अपने नाम किया, उस साल टीम नंबर वन पर नहीं, बल्कि नीचे थी। अब जरा सीएसके के बारे में भी जान लीजिए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने साल 2013 और 2015 में दो बार टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। हालांकि मजे की बात ये है कि इसमें से एक भी बार टीम आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। टीम जब भी पहले नंबर से नीचे यानी दूसरे या फिर तीसरे नंबर पर रही है, तभी उसकी झोली में खिताब आया है। 

सीएसके और मुंबई इंडियंस के इस बार टेबल टॉप करने की क्‍या है संभावना  
अब समझने की कोशिश करते हैं कि क्‍या सीएसके इस बार प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप कर सकती है। तो इसका जवाब है कि जी हां, बिल्‍कुल कर सकती है। इस वक्‍त नंबर एक पर जीटी है और उसके पास 16 अंक है, वहीं सीएसके नंबर दो पर है और उसके 15 अंक हैं। जीटी के तीन मैच बाकी हैं और सीएसके के दो मैच होने हैं। अब अगर यहां से सीएसके की टीम दोनों मैच जीत जाती है तो उसके कुल अंक हो जाएंगे 19 और जीटी या तो एक भी मैच न जीते और जीते तो कम से कम तो जीटी के अंक 16 से ज्‍यादा से ज्‍यादा 18 हो पाएंगे। ऐसे में 19 अंकों के साथ सीएसके नंबर एक के साथ फिनिश करेगी। साथ ही क्‍या मुंबई की टीम टॉप पर जा सकती है। तो पहले तो इस टीम को प्‍लेऑफ के लिए अपना रास्‍ता आसान करना होगा, लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमआई के तीन मैच बाकी हैं। टीम यहां से सारे मैच जीते तो उसके कुल अंक 18 हो पाएंगे। यानी ऐसे में जीटी और सीएसके को अपने सारे मैच हारने होंगे, जो हो तो सकता है, लेकिन इतना आसन भी नहीं है। खैर अभी नजर इस बात पर रखिए कि आने वाले दिनों में वे कौन सी चार टीमें होंगी, जो प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments