Home Sports MI के खिलाफ मैच के लिए ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग XI, इस घातक गेंदबाज की हो सकती है वापसी

MI के खिलाफ मैच के लिए ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग XI, इस घातक गेंदबाज की हो सकती है वापसी

0
MI के खिलाफ मैच के लिए ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग XI, इस घातक गेंदबाज की हो सकती है वापसी

[ad_1]

Gujarat Titans
Image Source : PTI
गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 06 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। मुंबई और गुजरात दोनों के पास 14 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से मुंबई पॉइंट्स टेबल में तीसरे और गुजरात टाइटंस की टीम चौथे नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगी। इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि इस मुकाबले के लिए गुजरात की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।

मुंबई के खिलाफ मैच के लिए गुजरात की प्लेइंग XI

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम के बारे में बात की जाए तो टीम की बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे वही जोस बटलर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस सीजन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है।

इनके अलावा मिडल आर्डर में शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो जरूरत पड़ने पर अच्छी पारी खेल सकते हैं। इसके अलावा टीम इस मुकाबले में अनुज रावत या महिपाल लोमरोर को मौका दिया जा सकता है जिनसे मैच फिनिश करने की उम्मीद की जाएगी। 

इस धाकड़ गेंदबाज की हो सकती है वापसी

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो वहां कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा राशिद खान और साईं किशोर के ऊपर स्पिन गेंदबाजी का भार होने वाला हैं। वहीं रबाडा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम में 2 और तेज गेंदबाज हो सकते है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत / महिपाल लोमरोर

यह भी पढ़ें

SRH vs DC: भयकंर उलटफेर! इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता; इसे मिल गई तुरंत एंट्री

CSK को लगा बड़ा झटका, बीच सीजन में ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link