IPL 2023 MI vs GT Live Score: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में आमने-सामने हैं मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें। आज गुजरात जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी। वहीं मुंबई की नजरें होंगी पिछला हाल का बदला पूरा करने पर। इस सीजन यह दोनों टीमों के दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली भिड़ंत में गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आज हार्दिक पांड्या की टीम अगर जीतती है तो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले तक गुजरात 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। आज जीत के साथ मुंबई तीसरे स्थान पर आ सकती है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं। एक मुकाबला पिछले सीजन हुआ था जहां मुंबई ने 5 रनों से बाजी मारी थी। वहीं इस बार पहली भिड़ंत में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी। अब तीसरी बार दोनों टीमों इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने हैं।
दोनों टीमों की Playing 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहेरेनडार्फ।
गुजरात टाइटंस: रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।