IPL 2023, MI vs LSG Eliminator Live: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का दूसरा यानी एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह चौथी भिड़ंत होगी। वहीं प्लेऑफ में पहली बार टीमें आमने-सामने हैं। खास बात यह है कि इससे पहले तीनों बार लखनऊ की टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को मात दी है। इस सीजन भी एकमात्र भिड़ंत में लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हराकर करीबी मुकाबला जीता था। मोहसिन खान आखिरी ओवर में 11 रन बचाकर वहां हीरो बने थे। अब देखना होगा कि प्लेऑफ में उनका रिकॉर्ड सबसे सफल आईपीएल कप्तान रोहित के सामने बरकरार रहता है या नहीं। इस मैच से पहले तक रोहित ने प्लेऑफ में बतौर कप्तान 15 में से 13 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
लखनऊ: काइल मायर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोज, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय/ऋतिक शोकीन।