Home Entertainment Mira Kapoor Troll: ‘झूठ’ की वजह से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हुईं ट्रोल, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

Mira Kapoor Troll: ‘झूठ’ की वजह से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हुईं ट्रोल, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

0
Mira Kapoor Troll: ‘झूठ’ की वजह से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हुईं ट्रोल, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid kapoor) और मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) की जोड़ी को फैन्स पसंद करते हैं। अक्सर कपल के फोटोज-वीडियोज वायरल होते हैं। न सिर्फ शाहिद बल्कि मीरा भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और खूब पोस्ट्स करती हैं। लेकिन इस बीच हाल ही में जब मीरा ने नो मेकअप लुक (No Makeup Look) में सेल्फी शेयर की तो ट्रोल हो गईं। ट्रोल्स का कहना है कि एक्ट्रेस झूठ कह रही हैं और तस्वीरों में मेकअप साफ दिख रहा है।

क्यों ट्रोल हुईं मीरा कपूर?

दरअसल हाल ही में मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। मीरा की ये फोटो उनकी सेल्फी थी, जिसे कैप्शन में उन्होंने नो मेकअप लुक बताया और इस ही वजह से वो ट्रोल हो गईं। मीरा के पोस्ट पर कई ऐसे कमेंट्स हैं, जो कह रहे हैं कि मीरा के नो मेकअप लुक में भी इतना सारा मेकअप है।  किसी का कहना है- ‘मीरा लाइनर, लिपस्टिक और फाउंडेशन को मेकअप नहीं मानतीं।’ तो किसी ने कमेंट किया- ‘इतना सारा मेकअप लगाकर लोग कहते हैं- नो मेकअप लुक।’मीरा के पोस्ट पर कई कमेंट हैं, जहां नेटिजन्स उनकी क्लास लगाते दिख रहे हैं।

 

2015 में एक हुए थे शाहिद-मीरा

गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में  हुई थी। जुलाई 2015 में शाहिद-मीरा ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना था। शाहिद और मीरा के दो बच्चों के पैरेन्ट्स हैं। मीशा और जेयान, शाहिद-मीरा के बच्चों के नाम हैं। मीरा राजपूत के फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं और फैन्स उनकी खूबसूरती के कायल हैं।

 

[ad_2]

Source link