
[ad_1]
Last Updated:
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीता. भारत में सम्मान समारोह में उन्होंने पारंपरिक भारतीय लहंगा पहना. उनकी तस्वीरें आत्मविश्वास और शाही लुक को दर्शाती हैं.

इस तस्वीर में 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी नजर आ रही हैं. यह फोटो भारत में उनके सम्मान समारोह की है, जहां उन्होंने पारंपरिक भारतीय सफेद लहंगे में शिरकत की. सिर पर क्राउन, गले में भारी नेकपीस और हाथों में चूड़ियों के साथ ओपल बेहद शालीन और शाही लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे भारतीय तिरंगे झंडे लगे हैं, जो इस क्षण को और भी गौरवपूर्ण बना रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वे पारंपरिक पुष्प माला ग्रहण करती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में 72वीं मिस वर्ल्ड 2025, ओपल सुचाता चुआंगसरी बेहद खूबसूरत लाल रंग के पारंपरिक भारतीय लहंगे में नजर आ रही हैं. डार्क रेड कलर के इस भारी कढ़ाई वाले लहंगे में ओपल किसी रॉयल दुल्हन की तरह लग रही हैं. माथे पर टीका, भारी झुमके, लाल चूड़ियां और गहनों से सजी यह खूबसूरत तस्वीर उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी सराहना को दर्शाती है. उनके आत्मविश्वास और मुस्कुराहट ने इस ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बना दिया है.

इस तस्वीर में ओपल सुचाता चुआंगसरी ने हल्के गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं. उनका ये ट्रेडिशनल लेकिन ग्लैमरस लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है. साड़ी पर किया गया सिल्वर वर्क और उससे मैच करता ब्लाउज उनके पूरे लुक को और भी शाही बना रहा है. गले में खूबसूरत नेकलेस और कानों में झुमकों के साथ उनका आत्मविश्वास और मुस्कान उन्हें एक परफेक्ट क्वीन लुक दे रहा है.

इस तस्वीर में ओपल सुचाता चुआंगसरी विजेता बनने के बाद स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस गाउन को उन्होंने मिस वर्ल्ड के फिनाले में पहना था. उनके चेहरे पर चमकती मुस्कान और आंखों में भावनाओं की गहराई इस खास पल की खुशी को बयां कर रही है. ओपल ने सफेद, सिल्वर और शिमरी गाउन को पहना है, जिस पर खूबसूरत ट्रेल है. सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज और कंधे पर लगी “MISS WORLD” की पट्टी उन्हें एक सच्ची क्वीन का रूप देती है.

तस्वीर में ओपल सुचाता चुआंगसरी को मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनाया जा रहा है. ओपल सोने जैसे सिंहासन पर बैठी हैं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे हैं. उनके सिर पर मिस वर्ल्ड 2024 द्वारा बड़ी गरिमा के साथ ताज सजाया जा रहा है. यह पल ओपल के लिए जीवन का सबसे खास क्षण है, जब उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण को दुनिया ने सराहा. पास में खड़ी मिस इथियोपिया तालियों के साथ इस गौरवपूर्ण क्षण की गवाह बन रही हैं. इस तस्वीर में सौंदर्य, सम्मान और महिला सशक्तिकरण की सच्ची झलक दिखाई देती है.
[ad_2]
Source link