Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife StyleMissing Day 2024: मिसिंग डे पर इन शायरियों के साथ प्यार को...

Missing Day 2024: मिसिंग डे पर इन शायरियों के साथ प्यार को बताएं दिल का हाल


वैलेंटाइन डे के अगले दिन से ही एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस हफ्ते के छठ दिन पर मिसिंग डे सेलिब्रेट करते हैं। ये हफ्ता उन लोगों के लिए खास होता है जो लोग सिंगल होते हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला होता है। आज यानी 20 फरवरी को मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आप किसी को याद कर रहे हैं तो ये शायरियां भेज सकते हैं। 

सुबह शाम तुझे याद करते है

हम और क्या बताएं कि तुमसे

कितना प्यार करते हैं!

सांस को बहुत देर लगती है आने में

हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहां तो नहीं,

बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,

जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं।

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार 

मुनाफा कम ही सही,

मगर गुजारा हो ही जाता है।

दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी,

मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी।

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,

दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,

मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,

तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं। 

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं

मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है।

मसला ये नहीं है कि वो चली गई है,

मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं।

जहां भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का,

वहां से अजनबी बन कर गुजर जाना ही अच्छा है।

सिलसिला चाहत का आज भी जारी है,

तेरी यादों से आज भी यारी है,

ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि

तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है।

जिन्दा सभी पुरानी यादें,

बंद है दिल में तुम्हारी यादें,

आसान तो है बनानी मगर,

बहुत है मुश्किल मिटानी यादें।

सांस को बहुत देर लगती है आने में,

हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।

जमीन का टुकड़ा फलक को प्यारा,

मर रहा एक झलक को प्यारा,

सांसें लेना याद नहीं पर,

हमको उसपर मरना प्यारा।

हंसना और हंसाना ये कोशिश है मेरी,

सबको खुश रखना चाहत है मेरी,

कोई याद करे या ना करे,

हर किसी को याद करना आदत है मेरी। 

Gulzar Shayari: बेहिसाब हसरते ना पालिये…पढ़ें गुलजार की शानदार शायरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments