Home National Mocha Cyclone: बांग्लादेश सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में चेतावनी, ‘मोचा’ मचा सकता है तबाही

Mocha Cyclone: बांग्लादेश सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में चेतावनी, ‘मोचा’ मचा सकता है तबाही

0
Mocha Cyclone: बांग्लादेश सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में चेतावनी, ‘मोचा’ मचा सकता है तबाही

[ad_1]

कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ के तेज होने के बीच राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) ने उत्तर 24-परगना की बांग्लादेश सीमा से लगे हिंगलगंज, हसनाबाद और संदेशखाली इलाकों में चेतावनी अभियान चलाया, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चक्रवात ‘मोचा’ को लेकर लोगों को आश्वासन दिया कि आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चक्रवात के राज्य में आने का अनुमान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘चक्रवात से घबराने की कोई बात नहीं है… हो सकता है कि यह पश्चिम बंगाल में दस्तक नहीं दे. लेकिन राज्य के तटीय इलाकों को सतर्क रहने को कहा गया है. एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.’

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र का राज्य पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. बनर्जी ने कहा, ’11 मई को चक्रवात मोचा बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा. हालांकि, राज्य के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने सचिवालय के साथ-साथ कई जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.’ उन्होंने कहा कि चक्रवात की तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक भी हुई. मछुआरों को भी समुद्र में न जाने को कहा गया है.

बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह हाई अलर्ट पर
दूसरी ओर, मौसम विज्ञानियों ने कहा कि चक्रवात से बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी सीमावर्ती कॉक्स बाजार के प्रभावित होने की आशंका है, जहां 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं. उनमें से अधिकांश म्यांमार में 2017 की सैन्य कार्रवाई के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश भागकर आ गए थे. उनके आश्रय बांस, टिन और पॉलिथीन शीट से बने होते हैं और तेज हवाओं, बारिश और भूस्खलन के प्रति संवेदनशील होते हैं.

आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, दोनों जिलों में 500,000 लोगों को निकालने के लक्ष्य के साथ 1,500 से अधिक चक्रवात केंद्र स्थापित किए गए हैं. बांग्लादेशी प्राधिकारियों ने भासन चार अपतटीय द्वीप पर 55 आश्रयस्थल स्थापित किए हैं, जहां लगभग 30,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को मुख्य भूमि से स्थानांतरित किया गया है. चटगांव बंदरगाह को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Tags: Bangladesh, Cyclone, West bengal

[ad_2]

Source link