Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeNationalMoneyControl से बोले PM मोदी- विश्व को परिवार माना, प्रत‍िद्वंद्वी बने दोस्‍त

MoneyControl से बोले PM मोदी- विश्व को परिवार माना, प्रत‍िद्वंद्वी बने दोस्‍त


हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने कहा- हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो विश्व को एक परिवार के रूप में देखता है
किसी भी परिवार में हर सदस्य की आवाज अहम और दुनिया के लिए भी यही हमारा विचार है
भारत हमेशा से जी20 समेत हर मंच पर ग्लोबल साउथ के देशों की चिंताएं उठाता रहा है

नई द‍िल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) ने moneycontrol.com को द‍िए सबसे बड़े ड‍िज‍िटल एक्‍सक्‍लूस‍िव इंटरव्‍यू में बताया कि भारत क‍िस तरह से जी20 श‍िखर सम्‍मेलन (G20 Summit) में ग्‍लोबल साउथ (Global South) की भरोसेमंद आवाज बना है और दुन‍िया में क‍िस तरह से हर देश के साथ म‍ित्रता रखता है. तमाम सवालों को लेकर पीएम मोदी ने इंटरव्‍यू में बेबाकी और खुले तौर से अपनी बात देश और दुन‍िया के सामने रखी है. बात ऐसे समय में हो रही है जब भारत जी20 शि‍खर सम्‍मेलन के जर‍िए दुन‍िया की मेजबानी करने जा रहा है. पीएम मोदी का मानना है क‍ि विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों (India’s Relationships) को मजबूत करने के पीछे कई कारक हैं.

पीएम मोदी ने राजनीत‍िक कूटनीत‍ि और दुन‍िया के देशों के साथ म‍ित्रता कायम रखने के सवालों पर जवाब देते हुए कहा क‍ि कई दशकों की अस्थिरता के बाद, 2014 में भारत के लोगों ने एक स्थिर सरकार के ल‍िए वोट‍िंग की थी ज‍िसके पास देश के व‍िकास के ल‍िए नीत‍ि और स्‍पष्‍ट एजेंडा था.

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Exclusive Interview: ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’, वैश्विक संबंधों में मार्गदर्शक सिद्धांत- Moneycontrol से बोले PM मोदी

इन सभी सुधारों ने भारत को न केवल अपनी अर्थव्यवस्था बल्‍क‍ि शिक्षा, स्वास्थ्य और वेलफेयर की द‍िशा में मजबूत और सशक्त बनाया है. साथ ही देश को विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक समाधानों का हिस्सा बनने की क्षमता भी दी है. चाहे अंतरिक्ष हो या विज्ञान, प्रौद्योगिकी हो या व्यापार, अर्थव्यवस्था हो या पारिस्थितिकी, भारत के कार्यों को दुनिया भर में सराहना म‍िली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि जब भी कोई देश हमारे साथ बातचीत करता है तो वो जानते हैं क‍ि वे एक आकांक्षी भारत (aspirational India) के साथ बातचीत कर रहे हैं जो अपने हितों का ख्याल रखते हुए उनकी प्रगति में उनके साथ साझेदारी करना चाहता है. यह एक ऐसा भारत है जिसके पास हर रिश्ते में देने के ल‍िए बहुत कुछ है और स्वाभाविक रूप से, हमारे वैश्विक पदचिह्न विभिन्न क्षेत्रों में बढ़े और यहां तक ​​कि जो देश हमें प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते थे वे हमारे साथ मित्रता रखने लगे हैं.

इसके अलावा जब ग्लोबल साउथ की बात आती है तो ये वे देश हैं जिनके साथ हम सहानुभूति रखते हैं. चूंकि भारत भी विकासशील विश्व का हिस्सा है. लेक‍िन हम उनकी आकांक्षाओं को समझते हैं. पीएम मोदी ने कहा क‍ि भारत हमेशा से जी20 समेत हर मंच पर ग्लोबल साउथ के देशों की चिंताएं उठाता रहा है.

जैसे ही हम जी20 के अध्यक्ष बने, हमने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन आयोजित किया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हम उन लोगों को शामिल करने के लिए एक आवाज बने जो वैश्विक बातचीत और संस्थागत प्राथमिकताओं से बाहर महसूस करते थे. उन्‍होंने कहा क‍ि पिछले कुछ सालों में अफ्रीका के साथ संबंधों को महत्व दिया गया है. जी20 में भी हमने अफ्रीकी संघ को शामिल करने के विचार को गति दी है.

पीएम मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा क‍ि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो विश्व को एक परिवार के रूप में देखता है. हमारा G20 का आदर्श वाक्य ही यही कहता है. किसी भी परिवार में हर सदस्य की आवाज़ मायने रखती है और दुनिया के लिए भी यही हमारा विचार है.

Tags: G20 Summit, India G20 Presidency, Indian economy, Narendra modi, PM Modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments