[ad_1]
Easy Mopping Tips: घर की साफ-सफाई में सबसे ज़्यादा मेहनत जिस काम में लगती है, वो है फर्श का पोछा लगाना. खासतौर पर जब गर्मी या उमस का मौसम हो, तो हाथ में पोछा पकड़ते ही थकान महसूस होने लगती है. कई बार तो आलस के चलते लोग पोछा करना ही छोड़ देते हैं और सिर्फ झाडू से काम चला लेते हैं. जिससे घर में गंदगी और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं. लेकिन अगर आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स को अपनाएं, तो पोछा लगाना न सिर्फ आसान हो सकता है, बल्कि कम वक्त और मेहनत में आपका फर्श शीशे जैसा चमक सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसे आसान हैक्स, जो आपकी डेली मॉपिंग रूटीन को आसान बना देंगे और सफाई का काम भी आसान बन जाएगा.
पोछा के काम को आसान बनाने के लिए इन हैक्स को आजमाएं-
1.गर्म पानी में मिलाएं विनेगर और नींबू का रस
अगर आप चाहते हैं कि फर्श से गंदगी आसानी से हट जाए और साथ ही उसमें नेचुरल चमक भी आए, तो पोछे के पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका (विनेगर) और नींबू का रस मिला लें. यह दोनों चीज़ें मिलकर फर्श को न सिर्फ साफ करती हैं, बल्कि उसमें से आने वाली बदबू को भी खत्म कर देती हैं. विनेगर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज घर के वातावरण को भी स्वच्छ बनाती हैं.
कैसे करें इस्तेमाल:
एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 कप सफेद सिरका और आधा नींबू निचोड़ कर मिला लें. फिर इसी पानी से पोछा लगाएं.
2.फ्लोर क्लीनर में मिलाएं नमक- हटेगा चिकनापन
अक्सर फर्श पर तेल के छींटे या बच्चों के फैले जूस वगैरह से चिपचिपाहट आ जाती है, जो पोछा लगाने के बाद भी पूरी तरह नहीं हटती. इस स्थिति में आप अपने फ्लोर क्लीनर में थोड़ा सा नमक मिला लें. नमक चिकनाहट को सोख लेता है और फर्श एकदम साफ और ड्राई हो जाता है.
कैसे करें इस्तेमाल:
पानी में रोज़ाना जो फ्लोर क्लीनर मिलाते हैं, उसमें एक बड़ा चम्मच नमक भी मिला लें और फिर सामान्य तरीके से पोछा लगाएं.
3.मॉप में डालें एसेंशियल ऑयल- आएगी ताजगी और खुशबू
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा एक ताजगी और अच्छी खुशबू बनी रहे, तो पोछा लगाते समय पानी में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डाल सकते हैं. लैवेंडर, टी-ट्री या लेमनग्रास जैसे ऑयल्स ना सिर्फ घर को महकाते हैं, बल्कि बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भी खत्म करते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल: पोछे के पानी में 5-6 बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें और मिक्स करके पूरे घर में लगाएं.
इसे भी पढ़ें: भूल से लग गई कुकर में ज्यादा सिटी? परेशान न हों, अपनाएं ये 1 आसान उपाय, खाना बच जाएगा गलने से
4.वायरलेस फ्लैट मॉप या स्प्रे मॉप अपनाएं
अगर आपको हर बार बाल्टी में पानी डुबोकर पोछा लगाना थकाऊ लगता है, तो आप मार्केट में मिलने वाले फ्लैट मॉप्स या स्प्रे मॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें पानी और क्लीनर पहले से भरे रहते हैं और बस एक बटन दबाकर सफाई हो जाती है. इससे बार-बार झुकने और उठने की झंझट नहीं रहती और सफाई भी प्रोफेशनल जैसी होती है.
अगर आप इन हैक्स को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें, तो पोछा लगाना बोझ नहीं बल्कि एक आसान और जल्दी पूरा हो जाने वाला काम बन जाएगा. साथ ही आपका घर हर दिन साफ, खुशबूदार और फर्श शीशे जैसे चमकते रहेंगे. तो आलस छोड़िए और अपनाइए ये स्मार्ट टिप्स.
[ad_2]
Source link