Home Life Style Morning Wishes: दोस्त, किताब, रास्ता और सोच…इन खूबसूरत विशेज के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग

Morning Wishes: दोस्त, किताब, रास्ता और सोच…इन खूबसूरत विशेज के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग

0
Morning Wishes: दोस्त, किताब, रास्ता और सोच…इन खूबसूरत विशेज के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग

[ad_1]

सुबह के समय अपने किसी खास को गुड मॉर्निंग विश करने से ना सिर्फ आपके अपने को अच्छा लगता है, बल्कि आपको भी एक तरह की खुशी मिल सकती है। रोजाना अपनों को कुछ खास गुड मॉर्निंग विश भेजने से दिन की शुरूआत एक नई भावना और प्रेरणा के साथ करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज-

नया दिन है, नई बात करो,

कल चाहे हारे थे,

आज नई शुरुआत करो।

गुड मॉर्निंग

आपकी अच्छाइयां, बेशक अदृश्य हो सकती हैं

लेकिन इनकी छाप हमेशा,

दूसरों के हृदय में, विराजमान रहती हैं।

गुड मॉर्निंग, आपका दिन मंगलमय रहे।

जिसने दुसरों की खुशी में खुद की खुशी

देखने का हुनर सीखा है।

वह इंसान कभी भी दुखी नहीं हो सकता।

गुड मॉर्निंग

रोजाना गुड मॉर्निंग करने का यही एक आशय है कि,

मुलाकात चाहें जब भी हो, अपनेपन का अहसास

रोजाना महसूस होता रहे।

गुड मॉर्निंग 

सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है,

वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है,

और वो हैं आप।

गुड मॉर्निंग 

एक ताजगी, एक एहसास।

एक खूबसूरती, एक आस।

एक आस्था, एक विश्वास।

यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत। 

गुड मॉर्निंग 

दोस्त, किताब, रास्ता और सोच,

सही हो तो जीवन को बेहतरीन बना देते हैं ।

गुड मॉर्निंग 

वर्तमान से सुख लेने की कोशिश करिये

भविष्य बहुत कपटी होता है,

वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नहीं!

गुड मॉर्निंग 

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,

और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।

इसीलिए जीवन की हर स्थिति में, धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।

गुड मॉर्निंग 

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,

दोनों का ना रंग है ना कोई रूप है।

फिर भी जीने के लिए बेहद जरूरी हैं।

गुड मॉर्निंग 

किसी से उम्मीद किए बिना

उसका अच्छा करो।

क्योंकि जो लोग फूल बेचते है

उनके हाथो में खुशबू अकसर रह जाती है।

गुड मॉर्निंग

अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और

अच्छा कीजिए क्योंकि सब

आपके पास लौटकर आता है ।।

गुड मॉर्निंग

शिक्षा और संस्कार जिंदगी

जीने के मूल मंत्र हैं,

शिक्षा कभी झूकने नहीं देगी और

संस्कार कभी गिरने नहीं देगें।

गुड मॉर्निंग 

किसी के चेहरे की

हंसी बनकर तो देखिए,

खुशी का पता नहीं

लेकिन सुकून बहुत मिलेगा।

गुड मॉर्निंग

हारता वह है, जो शिकायतें

हजार करता है।

जीतता वह है, जो

कोशिशें बार बार करता है।

गुड मॉर्निंग

सुबह की पवित्र मंगल बेला पर

विधाता आपको सदैव अक्षय

आरोग्य धन ऊर्जा दे।

यही मंगल शुभकामनाएं, गुड मॉर्निंग 

Good Morning: चाहता तो हूं कि हर सुबह…दिन बना देंगी ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज, अपनों को भेजें

[ad_2]

Source link