Home Life Style Mother’s Day 2025: बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं सुपर Gorgeous Mom, तलाक के बाद दिखा रहीं सिंगल मदर होने की ताकत

Mother’s Day 2025: बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं सुपर Gorgeous Mom, तलाक के बाद दिखा रहीं सिंगल मदर होने की ताकत

0
Mother’s Day 2025: बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं सुपर Gorgeous Mom, तलाक के बाद दिखा रहीं सिंगल मदर होने की ताकत

[ad_1]

Last Updated:

Mothers Day 2025: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस यानी मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन उन सभी मांओं को समर्पित है, जो अपने बच्चों की देखभाल में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं. कुछ मांएं तो …और पढ़ें

बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं सुपर Mom, दिखाया सिंगल मदर की ताकत

तलाक के बाद पूनम ढिल्लों ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की. PC All image instagram

मां को भगवान का दूसरा रूप कहते हैं. एक मां है जो अपने बच्चे के सभी दुख-दर्द, तकलीफों को तुरंत समझ जाती है. हर घड़ी अपने बच्चे की चिंता करती है. अपनी परवाह किए बिना अपने बच्चों के लिए हर सुख-दुख की घड़ी में आगे खड़ी रहती है. मां के इसी प्रेम, बलिदान की सराहना करने के लिए दुनिया भर में मई महीने के दूसरे संडे (इस बार 11 मई) को मातृत्व दिवस (Mothers day) सेलिब्रेट किया जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि मां का प्यार दुनिया में सबसे खास होता है. वह अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है.

कई महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने बच्चों की परवरिश अकेले अपने दम पर करती हैं. पति से तलाक होने या उसके गुजर जाने के बाद कई मांएं अपने बच्चों को बाप-मां दोनों का प्यार देती हैं. उन्हें अच्छा इंसान बनाती हैं. इसमें आम महिलाओं के साथ ही बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो सिंगल मदर हैं. ये अपने पति से अलग रहकर सालों से अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही करती आ रही हैं. ये एक्ट्रेस ना सिर्फ एक मां का फर्ज निभा रही हैं, बल्कि बाप की जिम्मेदारी भी बेहतरीन तरीके से उठा रही हैं. मदर्स डे पर इन एक्ट्रेस के हौसले, हिम्मत को सलाम, जो सिंगल मदर हैं और अपनी सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं.

करिश्मा कपूर: करिश्मा कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही मजबूत और प्रेरणादायक सिंगल मदर भी हैं. 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे थे. इनका 2016 में तलाक हुआ था. तलाक होने के बाद करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. इस वजह से करिश्मा ने फिल्मों से भी दूरी बना ली, ताकि अपना सारा ध्यान अपने बच्चों पर लगा सकें. उनकी अच्छी तरह से परवरिश कर सकें. करिश्मा अपने बच्चों के स्कूल प्रोग्राम में भी नजर आती रहती थीं.

पूनम ढिल्लों: 80 और 90 के दशक की सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार पूनम ढिल्लों ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दी हैं. उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि असल जिंदगी में भी एक मजबूत महिला होने का परिचय दिया. अशोक ठकारिया से इन्होंने शादी की, लेकिन कुछ सालों बाद ही इनका रिश्ता टूट गया. तलाक के बाद पूनम ढिल्लों ने अपने दोनों बच्चों, बेटी पलोमा और बेटे अनमोल की परवरिश अकेले की. उन्होंने अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन देने के लिए बहुत मेहनत की. आज उनके दोनों बच्चे इंडस्ट्री में शानदार काम कर रहे हैं.

पूजा बेदी: जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल पूजा बेदी 90 दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, जिससे उन्हें 2 बच्चे हुए. बेटी का नाम आलिया है और बेटा उमर. हालांकि, वर्ष 2003 में पूजा का फरहान से तलाक हो गया था. तलाक के बाद पूजा ने अपने बच्चों की परवरिश अकेले की. एक ताकतवर सिंगल मदर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई. आज उनकी बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस हैं.

इसे भी पढ़ें: Mother’s Day: ईश्वर का दिया सबसे अनमोल तोहफा है मां, शिशु के लिए जीवन कर देती कुर्बान, पढ़िए मां का संघर्ष

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

बॉलीवुड की ये 3 एक्ट्रेस रियल लाइफ में हैं सुपर Mom, दिखाया सिंगल मदर की ताकत

[ad_2]

Source link