Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife StyleMotivational Message: सुबह के समय दोस्तों को भेजें ये मोटिवेशनल मैसेज, पढ़कर...

Motivational Message: सुबह के समय दोस्तों को भेजें ये मोटिवेशनल मैसेज, पढ़कर बदल जाएगी सोच


लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है मोटिवेशन। अगर आप मोटिवेटेड रहते हैं तो आपके लिए जीवन में सफलता पाना आसान होता है। कई बार समस्याओं और छोटी छोटी मुश्किलों के चलते हमारे लक्ष्यों और सफलता की ओर बढ़ने वाले कदम लड़खड़ाने लगते है। क्योंकि इन मुश्किल परिस्थितियों में हमारा आत्म विश्वास कम हो जाता है, ऐसे में हर काम मुश्किल भरा लगता है। ऐसे में व्यक्ति को मोटिवेशन की जरूरत होती है।

दोस्त बेशक एक हो, 

लेकिन ऐसा हो जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझे।

गुड मॉर्निंग 

हार तो वो सबक है, 

जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।

गुड मॉर्निंग 

दोस्तों जिंदगी के सारे तजुर्बे किताबों मे नहीं मिलते,

रूबरू होना पड़ता है जमाने से, 

इन्हें पाने के लिए।

गुड मॉर्निंग 

दोस्तों, जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,

वही अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।

गुड मॉर्निंग

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है, 

आलस्य से पराजय, 

अहंकार से कठिनाइयां।

गुड मॉर्निंग 

बस हिम्मत रखो, 

जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।

गुड मॉर्निंग 

शुरुआत करने का तरीका है,

कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें।

गुड मॉर्निंग 

अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं,

तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है।

गुड मॉर्निंग 

अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, 

बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

गुड मॉर्निंग 

दोस्तों आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, 

वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।

गुड मॉर्निंग

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, 

जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes: व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाएं ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, हर कोई करेगा कॉपी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments