Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife StyleMotivational Quotes: पॉजिटिव बातों के साथ करें दिन शुरू, लाइफ हो जाएगी...

Motivational Quotes: पॉजिटिव बातों के साथ करें दिन शुरू, लाइफ हो जाएगी आसान


करियर, फैमिली और ऑफिस के कामों के बीच कई बार लाइफ बोरिंग और फ्रस्टेटेड लगने लगती है। ऐसे वक्त पर इंसान को किसी मोटिवेशन की जरूरत होती है। जो उसे आगे बढ़ने और सारे कामों को मन लगाकर करने की प्रेरणा दे सके। अगर आपके बड़े-बुजुर्ग इस काम को ठीक से नहीं कर पा रहे तो इन मोटिवेशनल शायरी की मदद से मन में पॉजिटिव बातों को लाया जा सकता है। पढ़े दिल के सुकून के लिए ये पॉजिटिव मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी।

Motivational Quotes In Hindi

अभी तोि असली उड़ान बाकी है, 

परिंदे का इम्तिहान बाकी है, 

अभी अभी तो लांघा है समुंदर, 

अभी तो पूरा आसमान बाकी है 

जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं 

क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि 

कौन हाथ पकड़ साथ चलता है  

और कौन साथ छोड़कर जाता है ।

तकदीर भी बदलेगी, 

तस्वीर भी बदलेगी! 

तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त, 

तेरे हाथों की लकीरें भी बदलेगी 

न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, 

तो क्या मज़ा है जीने में, 

बड़े बड़े तूफान थम जाते है, 

जब आग लगी हो सीने में !!

जीवन मिलना भाग्य की बात है, 

मृत्यु होना समय की बात है,

मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना 

ये कर्मों की बात है 

ऐ मेरे दोस्त मुस्कुराने की वजह न ढूंढ 

तू वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी,

कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देख 

तेरे साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी |

आज थोड़ा मुश्किल है, लेकिन 

कल थोड़ा बेहतर जरूर होगा,

बस उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त, 

तेरा भविष्य एक दिन जरूर बेहतरीन होगा ।

जिंदगी की सुंदरता इस इस बात से नहीं कि 

आप जिंदगी में कितना खुश रहते हैं,

 इस बात से है कि कितने लोग आपकी वजह से खुश रहते हैं ।

सत्य की खोज में हूं इसलिए शांत और मौन हूं।

राहगीर हूं में सच का इसलिए खुद में ही व्यस्त हूं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments