Wednesday, January 8, 2025
Google search engine
HomeLife StyleMotivational Quotes: 'यही जज्बा रहा तो..' अपनों को भेजें पॉजिटिव संदेश देती...

Motivational Quotes: ‘यही जज्बा रहा तो..’ अपनों को भेजें पॉजिटिव संदेश देती ये शायरियां, मिलेगा मोटिवेशन


दोस्त हो या फिर कोई अपना, जिसे आप हर हाल में कामयाबी के रास्ते पर देखना चाहते हैं। उसे हर वक्त समझाना मुश्किल हो रहा है तो रोज गुड मॉर्निंग मैसेज में भेजें ये शानदार मोटिवेशन से भरपूर शायरियां। जिसे पढ़ने के बाद उसे लाइफ में आगे बढ़ने, मुश्किलों से लड़ने और कामयाब होने की प्रेरणा मिलेगी। पढ़ें ये बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स और शायरियां।

Best Motivational Quotes Hindi

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं,

ज़िन्दगी के सफर में,

मंजिले तो वही हैं,

जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,

तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,

जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,

लड़ने वालों के कदमो में जहां होता है।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,

जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,

ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,

इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,

उस काम को करने में हैं,

जिसे लोग कहते हैं.

“तुम नहीं कर सकते”

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख

तू भी एक सिकंदर हैं।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे

ये कोई मायने नहीं रखता,

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।

बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों.

लेकिन उनका लगातार बरसना

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी

जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

मैं वो खेल नहीं खेलता

जिसमे जीतना फिक्स हो,

क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,

जब हारने का रिस्क हो।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,

क्यूंकि शाबासी और धोखा,

दोनों पीछे से ही मिलते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments