Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalMotoGP India: मोटोजीपी इंडिया आज से शुरू, जानें वेन्यू, टिकट और शेड्यूल

MotoGP India: मोटोजीपी इंडिया आज से शुरू, जानें वेन्यू, टिकट और शेड्यूल


MotoGP India 2023: भारत अपनी पहली मोटोजीपी (मोटो ग्रां. प्री.) की तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है. मोटोजीपी इंडिया उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आज से शुरू होने जा रही है. यह मोटोजीपी देश और बुद्ध सर्किट के लिए काफी खास है, क्योंकि यहां इससे पहले 2011-2013 के बीच दो फॉर्मूला वन रेस की मेजबानी हो चुकी है. लेकिन, लोगों और दर्शकों के लिए ये खास खबर है, क्योंकि हम यहां आपको इस मोटोजीपी का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, पहुंचने के तरीके से लेकर सारी जानकारी देंगे. 

मोटोजीपी इंडिया 2023 का पूरा शेड्यूल

22 सितंबर, समय

  • 09:00-09:50 – प्रैक्टिस नं. 1
  • 10:05-11:00 – प्रैक्टिस नं. 1
  • 11:15-12:25 – नि:शुल्क अभ्यास नं. 1
  • 12:30-13:15 – सर्वश्रेष्ठ
  • 13:15-14:05 –  प्रैक्टिस नं. 2
  • 14:20-15:15 –  प्रैक्टिस नं. 2
  • 15:30-16:40 –  प्रैक्टिस नं. 

23 सितंबर, समय

  • 09:10-09:40 – प्रैक्टिस नं. 3
  • 09:55-10:25 – प्रैक्टिस नं. 3
  • 10:40-11:10 – नि:शुल्क अभ्यास नं. 2
  • 11:20-11:35 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
  • 11:45-12:00 -क्वालीफाइंग एनआर. 2
  • 13:20-13:35 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
  • 13:45-14:00 – क्वालीफाइंग एनआर। 2
  • 14:15-14:30 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
  • 14:40-14:55 – क्वालीफाइंग एनआर। 2
  • 15:30-16:15 – टिसोट स्प्रिंट

24 सितंबर, समय

  • 11:10-11:20 – वार्म अप
  • 11:30-12:05 -राइडर फैन परेड
  • 12:30-13:05 -रेस
  • 13:45-14:25 – रेस
  • 15:30-16:20 -रेस
  • 16:40-17:15 – फ्लैग के बाद रेस

वेन्यू– मोटोजीपी इंडिया 2023 ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जाएगी. 

क्या होगी टिकट की कीमत
मोटोजीपी इंडिया के टिकटों की कीमत ₹800 से ₹40000 के बीच होगी. लेकिन 800 रुपये वाले टिकट पहले ही बिक चुके हैं. लेकिन अब टिकट खरीदने पर आपको 2500 रुपये प्रति टिकट से लेकर 40000 रुपये प्रति टिकट के बीच चुकाने होंगे. दर्शक को अगले तीनों दिन तक एंट्री मिल सकेगी. 

टिकट कहां है उपलब्ध
दर्शकों के लिए टिकट मोटो जीपी (MotoGP) की आधिकारिक वेबसाइट या बुकमाई शो पर टिकट खरीद सकेंगे. यहां स्टेडियम में पहुंच कर लाइव रेस का मजा ले सकते हैं. लेकिन जो दर्शक मैच देखने नहीं पहुंच सकेंगे उनके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच सकने वाले को भारत MotoGP की लाइव स्ट्रीमिंग Sports18 TV चैनल और JioCinema पर देख सकते हैं. 

Moto GP Bharat: मोटो जीपी रेस के ट्रैक पर रंगाई-पुताई और लाइटिंग, CCTV कैमरों से होगी निगरानी

आयोजन स्थल पर कैसे पहुंचें
भारत की पहली मोटोजीपी रेस के लिए दर्शकों का खासा ध्यान रखा गया है. यहां, खुद की गाड़ी, सार्वजानिक गाड़ियां या मेट्रो के जरिए पहुंचा जा सकता है. मोटोजीपी इंडिया का आयोजन स्थल यमुना एक्सप्रेस-वे के महामाया फ्लाईओवर से मात्र 39 किलोमीटर की दूरी है. 

  • कार से: कार से आयोजन स्थल पर पहुंचने में आपको महामाया फ्लाईओवर जाना होगा, यहां से आप मात्र 40 मिनट की यात्रा कर पहुंच सकते हैं. 
  • एयरपोर्ट से: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मध्य दिल्ली से जाने के लिए आपको डीएनडी एक्सप्रेस-वे पुल, अक्षरधाम सेतु या मयूर विहार-नोएडा रोड के माध्यम से लगभग 2 घंटे में बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट तक पहुंच सकते हैं.
  • मेट्रो से: मैजेंटा लाइन का नॉलेज पार्क II, ग्रेटर नोएडा निकटतम मेट्रो स्टेशन है जो मोटोजीपी इंडिया 2023 के आयोजन स्थल से लगभग 25 मिनट की ड्राइव पर है. जानकारी के लिए मैजेंटा लाइन में मेट्रो ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी बढ़ा दी गई है. 

Tags: Greater Noida Latest News, Uttar pradesh news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments