ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन्स की दुनिया में मोटोरोला (Motorola) बड़ा धमाका करने वाला है। जल्द ही मोटोरोला G सीरीज के नए हैंडसेट्स मार्केट में एंट्री करेंगे। इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स का नाम- Moto G04, Moto G24 Power और Moto G34 5G है। ये फोन लॉन्च से पहले एक रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। लिस्टिंग से इन फोन के फीचर, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी सामने आ गई है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इन डिवाइसेज में 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा और 6000mAh तक की बैटरी ऑफर करने वाली है। ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आएंगे। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इनमें क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
मोटो G04
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1612×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Unisoc T606 मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ट My UX पर काम करेगा। फोन सिंगल वेरिएंट में आएगा और इसकी कीमत 129 यूरो (करीब 11,700 रुपये) हो सकती है।
मोटो G24 पावर
मोटो G24 पावर की बात करें तो इस फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप देने वाली है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी देने वाली है, जो 30 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को एक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन डार्क ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा और इसकी कीमत 195 यूरो (करीब 17,700 रुपये) होगी।
मोटो G34 5G
मोटो के इस अपकमिंग फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, डार्क ब्लू और लाइट ब्लू में आएगा। इसकी कीमत 189 यूरो (करीब 17,172 रुपये) होगी।
120W चार्जिंग, 16GB रैम वाला फोन हुआ ₹12 हजार सस्ता, वीवो के बड्स फ्री
(Photo: Gizmochina)