Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetMotorola के नए फोन में 50MP कैमरा और 68W की चार्जिंग, प्रोसेसर...

Motorola के नए फोन में 50MP कैमरा और 68W की चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार


ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला (Motorola) के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Motorola ThinkPhone को लॉन्च कर सकती है। शुरुआत में अफवाह थी कि यह फोन मार्केट में Lenovo ThinkPhone के नाम से एंट्री करेगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाले 6.6 इंच के फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर योगेश ब्रार ने इसके कुछ फोटो और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर कर दिया है। 

512जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा

टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन को 8जीबी और 12जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी में आएगा। ट्वीट में फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा इसमें एक 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। 

वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। मोटोरोला अपने इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाला है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही कंपनी इस फोन में 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी देने वाली है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। 

दूसरे टिपस्टर ने शेयर किया फोटो

टिपस्टर Evan Blass ने मोटोरोला थिंकफोन के कुछ फोटो को पोस्ट किया है। शेयर किए गए इन इमेज में देखा जा सकता है कि फोन में ट्र्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। साथ ही फोटो में फोन थिन सिमेट्रिकल बेजल्स और फ्रंट सेंटर पंच-होल वाला दिख रहा है। 

50 इंच का Smart TV केवल 16 हजार रुपये में, रात 12 बजे तक ऑफर

टिपस्टर ने फोन के ब्लैक कलर वेरिएंट के फोटो को शेयर किया है। यह फोन कार्बन फाइबर फिनिश और बैक में थिंक फोन की ब्रैंडिंग के साथ आएगा। इस हफ्ते की शुरुआत में भी यह फोन लीक हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी aramid fibre inlay aluminium frame वाला होगा। कंपनी इस फोन को सबसे पहले किस मार्केट में लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

(Main Photo: Tech Guide) 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments