ऐप पर पढ़ें
कम कीमत में तगड़े फीचर और जबर्दस्त लुक वाला फोन चाहते हैं, तो अमेजन की डील आपके लिए बेस्ट है। इस धमाकेदार डील में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला धांसू फोन Motorola Edge 30 Fusion बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन का MRP 49,999 रुपये है, लेकिन अमेजन की डील में यह 28 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में आपका हो जाएगा। फोन की कीमत को आप बैंक ऑफर में 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 34 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो के इस फोन आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का है। इसमें कंपनी HDR10+ सपोर्ट भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
फोन में स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
108MP कैमरे वाला नया फोन, 32MP का सेल्फी कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग भी
फोन की बैटरी 4400mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6E, जीपीएस, एनएफसी और 13 5G बैंड जैसे ऑप्शन मिलेंगे। दमदार साउंड के लिए मोटोरोला के इस फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।
(Photo: culturageek)