Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetMotorola ने फिर किया कमाल, पहली बार आधे दाम में मिल रहा...

Motorola ने फिर किया कमाल, पहली बार आधे दाम में मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, सेल्फी कैमरा 60MP का


ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला ने कमाल कर दिया है। कंपनी का 200 मेगापिक्सल मेन और 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला दमदार फोन- Motorola Edge 30 Ultra MRP से आधे दाम में मिल रहा है। यह धमाकेदार ऑफर फ्लिपकार्ट पर लाइव है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 69,999 रुपये है। सेल में यह सीधे 50% डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 20,300 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। 

ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला एक्स्ट्रा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। ऑफर जबर्दस्त है और इसलिए फोन का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। बेहतर होगा कि आप भी अगर इस फोन को लेने का मूड बना रहे हैं, तो ऑर्डर करने में ज्यादा देर न करें।  

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन  

फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा बैक पैनल पर एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

डिस्प्ले की जहां तक बात है, तो फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1250 निट्स का है। फोन की बैटरी 4610mAh की है, जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट वाइट में आता है। 

जियो के सबसे सस्ते प्लान ने दिखाया दम, एयरटेल और वोडा की हालत हुई खराब

(Photo: frandroid)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments