Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetMotorola स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, सेल में इन 12 मॉडल्स पर सबसे...

Motorola स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, सेल में इन 12 मॉडल्स पर सबसे बड़ी छूट


टेक ब्रैंड Motorola की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें बजट से लेकर मिडरेंज और प्रीमियम मॉडल्स तक शामिल हैं। Flipkart पर Big Billion Days सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स की जानकारी दी है, साथ ही फेस्टिव स्पेशल प्राइस पर कई फोन अभी से मिलने लगे हैं। सेल में मोटोरोला स्मार्टफोन्स को 4000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकेगा और इसके ढेरों मॉडल्स सस्ते होने वाले हैं, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

motorola edge 40 neo

दुनिया के सबसे हल्के IP68 रेटेड 5G फोन का 8GB+128GB वेरियंट सेल में 23,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 12GB+256GB मॉडल को ग्राहक 25,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 144Hz डिस्प्ले और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

moto g54 5G

सेगमेंट के पहले 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 18,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में मिलेगा। इसका 8GB+128GB मॉडल 12,999 रुपये में मिलेगा। 

Flipkart Sale में 20 हजार रुपये से कम में खरीदे जा सकेंगे ये फोन, देखें टॉप लिस्ट

moto g84 5G

ब्रिलियंट पैंटोन क्यूरेटेड कलर्स में आने वाले इस फोन में 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 50MP OIS डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर वाला फोन सेल में 19,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में मिलेगा। 

moto g32

मोटोरोला के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है और 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस को ग्राहक 11,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

moto e13

बजट फोन Unisoc T606 प्रोसेसर और 13MP मेन कैमरा के साथ आता है। इसमें 5MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम दी गई है। कंपनी इसे सबसे अफॉर्डेबल 8GB रैम फोन कह रही है और इसे सेल में 7,999 रुपये के बजाय 5,849 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

moto e32

4GB रैम और 64GB  स्टोरेज वाले फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ आता है और 50MP कैमरा ऑफर करता है। इसे ग्राहक 8,999 रुपये के बजाय 8,099 रुपये में खरीद पाएंगे। 

फ्लिपकार्ट BBD सेल ऑफर्स का हो गया खुलासा, इन स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डिस्काउंट

moto g13

मोटोरोला के इस फोन में 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है और 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में Helio G85 प्रोसेसर मिलता है और सेल में इसे 9,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलने वाला है। 

moto g14

बड़े 6.5 इंच डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा के साथ आने वाले इस डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस फोन में 8MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। डिवाइस को 9,999 रुपये कीमत के बजाय 8,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

moto g73

मोटोरोला G-सीरीज के इस फोन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 50MP+8MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल में यह 18,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। 

motorola edge 30

मिडरेंज सेगमेंट में 6.55 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 50MP+50MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में Snapdragon 778G Plus प्रोसेसर मिलता है। फोन 26,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक होंगे सस्ते iPhone, सेल में काम आएंगी ये ट्रिक्स

motorola edge 30 fusion

मोटोरोला का यह डिवाइस Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 50MP मेन कैमरा सेटअप वाले इस फोन को 42,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका सेल में मिलेगा। 

motorola edge 30 ultra

12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा सेटअप और 60MP सेल्फी कैमरा मिलता है। सेल में इसे 59,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 39,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments