Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsMP Board 5th 8th Result 2023: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का नया...

MP Board 5th 8th Result 2023: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का नया रिजल्ट जारी, 89000 और हुए पास


ऐप पर पढ़ें

MP Board 5th 8th Result 2023: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र स्‍कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा की रीचेकिंग के बाद संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें बहुत से स्कूलों के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्‍ट मार्क्स की एंट्री नहीं करने के कारण कुछ बच्‍चे फेल हो गए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में फेल थे।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के रिजल्ट में मात्र 1 या 2 विषयों में फेल थे अथवा जिनके स्कूलों द्वारा उनके प्रोजेक्‍ट कार्यों के मार्क्स की एंट्री उनकी मार्कशीट में नहीं की जाने के कारण फेल थे वे संशोधित परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए दो डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। संशोधित परीक्षा परिणाम में बदलाव की स्थिति में संबंधित स्कूल ऐसे विद्यार्थी को नई मार्कशीट उपलब्‍ध कराएंगे।

रिजल्ट लिंक 1

रिजल्ट लिंक 2

89 हजार विद्यार्थी और पास

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र धनराजू एस ने बताया कि, इस संबंध में माननीय स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री इन्‍दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्‍त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्‍लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो स्कूलों के द्वारा प्रोजेक्‍ट अंकों की एंट्री नहीं करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में फेल थे।

अब 8वीं में 80.29 प्रतिशत और 5वीं में 86.02 प्रतिशत पास

राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबद्ध कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्‍प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्‍तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्‍ताकों का मिलान कर आवश्‍यकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 प्रतिशत हुआ है।

कक्षा 8 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में

सम्मिलित छात्र 1066405

पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 811433

पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09%

पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184

पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29%

अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751

अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20%

कक्षा 5 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में

सम्मिलित छात्र 1179883

पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619

पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27%

पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994

पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02%

अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293

अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75%



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments