MP Board Exam 2025 Result Date : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ताजा अपडेट है. बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है और अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संभावना है कि मई के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि डेट और टाइम की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. एमपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसके बाद छात्र डायरेक्टर लिंक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. इसके बाद टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% नंबर लाना अनिवार्य है.
कैसे चेक करें रिजल्ट
अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम 5% से कम अंक आते हैं तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा. ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी, जो जून में आयोजित हो सकती है. क्योंकि पिछले साल कंपार्टमेंट एग्जाम 8 से 9 जून को आयोजित किया गया था. 12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33% मार्क्स जरूरी हैं. अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी. 12वीं में प्रैक्टिकल विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है तो 23 नंबर पर पास होंगे. 20 नंबर के प्रोजेक्ट में सात और 30 के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक पर पास माना जाएगा. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे चेक करें अपना रिजल्ट तो चलिए हम आपको बताते हैं सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आपको एमपी बोर्ड 10th 2024 या एमपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2024 का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. सबमिट पर क्लिक करें आपको रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.