MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित मध्य प्रदेश में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन 17 लाख छात्र शामिल हुए थे. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आज यानी 06 मई 2025 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया जाएगा. आज सुबह दस बजे सीएम मोहन यादव इसे जारी करेंगे.स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया था.
इतने बच्चों ने दी परीक्षा
इस साल कुछ 16.6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी (MP Board 10, 12 Result 2025). अब ये सभी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. करीब 9.53 लाख स्टूडेंट्स ने एमपीबीएसई 10वीं और 7.06 से 12वीं की परीक्षा दी थी. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में घोषित किया जाएगा. उसके तुरंत बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. पहले रिजल्ट जारी करने का समय 5 बजे रखा गया था बाद में इसमें बदलाव किया गया.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.
यहां दिए गए एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/ एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
दसवीं और बारहवीं का एक साथ जारी किया जाएगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक नंबर अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया है. जिलों के जिला शिक्षाधिकारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया था.
पास होने के लिए चाहिए इतने अकं
बोर्ड कक्षा 10वीं और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन छात्रों को न्यूनतम अंक से कम अंक आएंगे उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. वहीं जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.