
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP Constable Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी या एमपीपीईबी) ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर छपे रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व टीएसी कोड को डालना होगा। कांस्टेबल के 462 पदों पर भर्ती के लिए राज्य भर में 20 फरवरी को ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद आंसर-की जारी की गई थी।
आबकारी आरक्षक 2022 फाइनल कटऑफ इस प्रकार बताई जा रही है।
– जनरल ओपन- 84.14
– सामान्य महिला- 79.17
– ईडब्ल्यूएस ओपन- 82.10
– ईडब्ल्यूएस महिला- 75.33
– ओबीसी ओपन- 82.74
– ओबीसी महिला- 76.42
– एससी ओपन- 75.52-
– एससी महिला- 70.10
– एसटी ओपन- 68.58
– एसटी महिला- 63.67
MP Constable Result 2023: कैसे करें चेक
– https://esb.mp.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे Result – Excise Constable Direct and Backlog Post Recruitment Test – 2022 – Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व टीएसी कोड डालें।
– सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
[ad_2]
Source link