Home Life Style MP News : बुद्ध पूर्णिमा पर 139 साल बाद लगा चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

MP News : बुद्ध पूर्णिमा पर 139 साल बाद लगा चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

0
MP News : बुद्ध पूर्णिमा पर 139 साल बाद लगा चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

[ad_1]

अनुज गौतम/सागर: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण आज 5 मई को है. 15 दिनों के अंतराल में यह दूसरा ग्रहण है, इसके पहले 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. बुद्ध पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण है. इस चंद्रग्रहण को लेकर हम आपको बताने वाले हैं कि इस चंद्रग्रहण का किस राशि पर कैसा प्रभाव रहेगा ? क्या गर्भवती महिलाएं इस चंद्रग्रहण में बाहर निकल सकती हैं, उन पर किस तरह का असर रहेगा या भारत के किसी भी व्यक्ति पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ने वाला है?

बुद्ध पूर्णिमा के समय बन रहा यह योग
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक 139 साल बाद हुआ है. इसको लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चंद्र ग्रहण का असर भारत में नहीं है. क्योंकि यह एक उप चंद्र ग्रहण है. यह यूरोप ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका जैसे देशों में दिखाई देगा हिंदू पंचांग की गणनाओं के आधार पर यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिसकी वजह से किसी पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा यहां तक कि गर्भवती महिलाओं पर भी इस ग्रहण का कोई असर नहीं होगा.

5.51 घंटे तक रहेगा चंद्र ग्रहण
शाम के समय जब पूर्णिमा प्रारंभ होती है तब से ही यह ग्रहण भी शुरू हो गया था. लेकिन प्रातः 7:05 मिनट से इसका सूतक लग गया. रात 8:34 मिनिट से ग्रहण प्रारंभ होकर जो रात के 2:25 तक जाएगा यानी कि 5 घंटे 51 मिनट तक चंद्रग्रहण रहेगा. इसके बावजूद भी इस ग्रहण का भारत के किसी भी नागरिक पर किसी भी तरह का कोई भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि खगोल विज्ञान के अनुसार जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तब यह तीनों एक सीधी लाइन में कुछ देर के लिए आ जाते हैं. इस घटना को ही चंद्रग्रहण कहते हैं जब पृथ्वी की परछाई भी चंद्रमा पर ना पड़े तो इसे उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Mp news, Sagar news

[ad_2]

Source link