
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MPESB MPPEB MP Patwari Result : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB या MPPEB ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थियों के रिजल्ट में उनके मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, किस पद पर मेरिट में है और किस पर वेटिंग में है, क्वालिफाइड आदि की डिटेल्स दी गई है। मध्यप्रदेश में 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 12 लाख से ज्यादा युवा शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा से 9073 पदों पर भर्ती की जाएगी। 14 हजार प्रश्नों के लिए 3200 से ज्यादा आपत्तियां आई थीं। इसके चलते रिजल्ट देरी से जारी हुआ।
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक एवं एससी , एसटी, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पास मानते हुए विभागवार, पदवार, कैटेगरी वाइज, संवर्गवार परीक्षा परिणाम तैयारी किया गया है। विज्ञापित पदों के विरुद्ध 20 गुना वेटिंग लिस्ट तैयारी की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट तैयारी नहीं की गई है। मेरिट/ वेटिंग लिस्ट के आधार पर आवेदक की सभी डिटेल्स, डॉक्यूमेंट, प्रमाण पत्रों आदि का वेरिफिकेशन संबंधित विभाग या कार्यालय के नियमानुसार अंतिम चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी।
स्कोर कार्ड पर लिखा है मेरिट, वेटिंग और क्वालिफाइड
ऐसे अभ्यर्थी जिनके स्कोर कार्ड पर मेरिट नंबर लिखा है, उन लोगो का चयन हो गया है। सिर्फ क्वालिफाइड लिखने होने से चयनित नहीं माने जाएंगे। 40 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को क्वालिफाइड घोषित किया गया है। चयन के लिए मेरिट में होना जरूरी है। जिन्हें स्कोर कार्ड में न तो वेटिंग दिख रहा है और न मेरिट, वे चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
[ad_2]
Source link