[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MPPSC MP SET 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आज एमपी सेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षार्थी इन्हें mppsc.gov.in पर जाकर डाउलोड कर सकेंगे। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2022 27 अगस्त को आयोजित होने जा रही है। पहला पेपर 12 बजे से एक बजे तक सामान्य प्रश्न पत्र – शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और दूसरा 1.05 से 3.05 बजे तक ऐच्छिक विषय का होगा। यह परीक्षा बिना किसी ब्रेक के 12 बजे से 3.05 बजे तक होगी। दोनों प्रश्न पत्रों की संयुक्त ओएमआर शीट होगी। पेपर-1 में प्रश्नों की संख्या एक से 50 और पेपर-2 में 51 से 150 तक होगी।
कुछ दिनों पहले आयोग ने नोटिस जारी कर कहा था कि अनिवार्य विषय शिक्षण और शोध अभिवृति का कोड 00 है जिसे परीक्षार्थी को ओएमआर शीट में दर्ज नहीं करना है क्योंकि यह सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है। आयोग ने लिस्ट जारी कर कहा कि परीक्षार्थी अपने चयनित ऐच्छिक विषय का उपयुक्त कोड ही ओएमआर शीट में डालें।
पहले एमपी सेट के 23 विषयों की परीक्षा तिथि 4 जून 2023 को होनी थी। अरबी एवं पर्शियन सब्जेक्ट में एक भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन नहीं किया गया इसलिए इन दोनों विषय में परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इन दोनों विषयों को ड्रॉप कर दिया गया है।
एमपी सेट 2022 का सिलेबस यूजीसी नेट व सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षाओं के समान रखा गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मध्य प्रदेश सेट परीक्षा आयोजित कर रहा है।
मध्य प्रदेश सेट परीक्षा को ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link