Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMPESB MP Jail Prahari Result : मध्य प्रदेश वनरक्षक एवं जेल प्रहरी...

MPESB MP Jail Prahari Result : मध्य प्रदेश वनरक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, Direct Link


ऐप पर पढ़ें

MPESB MPPEB MP Forest Guard , Jail Prahari Result : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( एमपीईएसबी या  एपीपीईबी )  ने वनरक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ओबीसी आरक्षण के कारण 113 फीसदी पदों के हिसाब से रिजल्ट तैयार किया गया। इसमें 87 फीसदी पद पर मुख्य तथा दूसरा 13 प्रतिशत पदों (जिसके लिए ओबीसी वर्ग के 13 प्रतिशत व अनारक्षित वर्ग के 13 प्रतिशत) पर प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जेल प्रहरी, वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड ) और क्षेत्र रक्षक के 1979 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 25 मई से शुरू हुई थी। 

कुछ दिन पहले मंडल ने ओबीसी आरक्षण विभाग के बीच अन्य भर्ती परीक्षाओं की तरह ईएसबी ने वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक) पदों की सीधी भर्ती परीक्षा-2022-23 के लिए शुद्धि पत्र जारी कर दिया था। वन रक्षक के 1677 पदों में से 87फीसदी पद में 1548 और 13फीसदी पदों में 129 हैं। इसी तरह क्षेत्ररक्षक के 135 पदों में से 87फीसदी पद में 117 और 13फीसदी पद में 18 शामिल है। वहीं जेल प्रहरी (सीधी भर्ती) के 200 पदों में से 87फीसदी पद में 175 और 13फीसदी पद में 25 पद आए हैं। सहायक जेल अधीक्षक के कुल 33 पदों में से 87फीसदी पद में 27 और 13फीसदी पद में 6फीसदी पद आए हैं। इस संयुक्त भर्ती परीक्षा के तहत कुल 178 पद पर रिजल्ट होल्ड किया जाएगा। यह रिजल्ट कोर्ट के निर्णय के बाद घोषित होगा।

Direct Link

यूं चेक करें रिजल्ट

– सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in ओपन करें। 

– होम पेज पर दिए गए एक पॉप अप बॉक्स में ‘First Phase Result – Van Vibhag and Jail Vibhag Combined Recruitment Test- 2023, लिंक पर क्लिक करें। 

– क्लिक करते ही आप रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

– एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मां के नाम के पहले दो लेटर व आधार कार्ड की अंतिम 4 अंक डालें। कैलकुलेशन कर बॉक्स भरें।  सर्च पर क्लिक करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments