
[ad_1]
MP Jail Prahari , Forest Guard Recruitment 2023: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड, क्षेत्ररक्षक और जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 20 जनवरी से शुरू होगी। अभ्यर्थी आज से मध्य प्रदेश एंप्लाइज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट peb.mp.gov.in व peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जेल प्रहरी, वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड ) और क्षेत्र रक्षक के 1979 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 तय की गई है। ऑवेदन में संशोधन 20 जनवरी 2022 से 8 फरवरी 2023 तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी।
आयु सीमा में छूट
शुरुआती नोटिफिकेशन में इन पदों के आयु सीमा 18-33 वर्ष तय की गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा में छूट का ऐलान किया गया था। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में सीधी भर्ती परीक्षा 2022-23 की रूल बुक में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं । संशोधन में बताया गया है कि विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
वनरक्षक ( फॉरेस्ट गार्ड) – 1772 ( 708 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास।
कद काठी संबंधी योग्यता – पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी।
वेतनमान – 19500-62000
चयन – लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट।
फिजिकल टेस्ट – पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।
क्षेत्ररक्षक – 140 (56 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास।
वेतनमान – 19500-62000
चयन – लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट।
कद काठी संबंधी योग्यता – पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 163 सेमी, सीना 79 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव जरूरी।
महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 150 सेमी जरूरी।
फिजिकल टेस्ट – पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किमी चलना होगा।
जेल प्रहरी – 67 पद (37 पद ओपन भर्ती से भरे जाएंगे)
योग्यता – किसी भी विषय से 12वीं पास।
वेतनमान – 5200-20200+1900 ग्रेड पे
जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट-
पुरुष अभ्यर्थियों को 2 मिनट 50 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा।
महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 4 किलोग्राम का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा।
फिजिकल टेस्ट में सिर्फ क्वालिफाई करना जरूरी होगा। जो दौड़ में फेल होगा, उसे गोला फेंक में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उपरोक्त तीनों पदों के लिए एग्जाम पैटर्न
2 घंटे की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान से मल्टीपल चॉइस टाइप के 12वीं लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह 100 नंबर की होगी।
हर सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 फरवरी 2023
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – 11 मई 2023 ( दो शिफ्टों में )
आवेदन फीस –
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) – 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन – कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क – 60 रुपये
सीधी भर्ती – बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं
[ad_2]
Source link