
[ad_1]
MPPEB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( एमपीपीईबी ) की ओर से ग्रुप-4 के तहत निकाली गई सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर व अन्य पदों पर सीधी भर्ती और बैकलॉग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 3047 पदों को भरने के लिए यह भर्ती परीक्षाी होगी। सीधी भर्ती से 2206 पद भरे जाएंगे। सीधी भर्ती बैकलॉग से 519, संविदा भर्ती से 219 और संविदा भर्ती बैकलॉग से 103 पद भरे जाएंगे। esb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च तय की गई है। परीक्षा 2 जुलाई 2023 से शुरू होगी।
सीधी भर्ती व बैकलॉग भर्ती के कुल पद
निज सहायक, शीघ्रलेखक/ स्टेनोग्राफर (हिंदी व अंग्रेजी ) – 153 पद
सहायक वर्ग ग्रेड-3, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री, आईटी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, कोडिंग/ रिकॉर्ड क्लर्क व अन्य समकक्ष पद – 1782 पद
स्टेनोटाइपिस्ट / आशुलिपिक – 293 पद
आउटरीच कार्यकर्ता – 75
उद्यान पर्यवेक्षक – 07
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक – 28
एनिमल फीडर – 02
कंपाउडर – 01
ग्रंथपाल निम्न श्रेणी वेतन- 73
तकनीशियन – 08
प्रयोगशाला सहायक – 45
प्लंबर – 01
फायरमैन, लीडिंग फायरमैन – 114
सहायक फोटो अधिकारी, फोटोकला शिक्षक
बागवानी निर्देशक – 01
म्यूजियम कीपर, म्यूजियम सहायक – 16
लेखपाल – 16
सहायक राजस्व निरीक्षक – 81
सहायक वर्ग-3, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी ऑपरेटर जैसे पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है।
कंप्यूटर प्रोफिशियंसी सर्टिफिकेट टेस्ट हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग में पास अनिवार्य है। आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, सभी वर्गों की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
सभी पदों के लिए एमपी के रोजगार कार्यालय में एक्टिव रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा में 6 विषयो से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 100 अंक का होगा। सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरुची के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी।
परीक्षा शुल्क – अनारक्षित वर्ग – 500 रुपये, एमपी के एससी, एसटी व ओबीसी – 250 रुपये
कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये देय होगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा।
[ad_2]
Source link