मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एक के बाद एक ताबड़तोड़ भर्तियां निकाल रहा है। पीसीएस और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बेशुमार भर्तियां निकालने के बाद टेक्सेशन असिस्टेंट, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। टेक्सेशन असिस्टेंट (कराधन सहायक) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2023 से 8 जून 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। टेक्सेशन असिस्टेंट पद के लिए वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने कॉमर्स साइड से ग्रेजुएशन किया हो।
टेक्सेशन असिस्टेंट के कुल 100 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 9300-34800 + 3600 ग्रेड पे मिलेगा। एग्जाम पैटर्न और एग्जाम डेट mppsc.mp.gov.in पर अलग से बाद में दी जाएगी।
पढ़ें नोटिफिकेशन
स्पोर्ट्स ऑफिसर
स्पोर्ट्स ऑफिसर के 129 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2023 से 27 मई 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। 30 वर्ष तक की आयु वाले पुरुष अभ्यर्थियों को 1800 मीटर और 40 वर्ष तक की आयु वाले पुरुष अभ्यर्थियों को 1500 मीटर दौड़ना होगा। 30 वर्ष तक की आयु वाली महिला अभ्यर्थियों को 1000 मीटर और 40 वर्ष तक की आयु वाली महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ना होगा।
नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
लाइब्रेरियन
लाइब्रेरियन के 255 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों में 57 पद अनारक्षित हैं। जबकि 24 एससी, 97 एसटी और 56 ओबसी एवं 21 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता – कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस, इफॉर्मेशन साइंस डिग्री। संबंधित विषय में नेट या सेट।
एग्जाम पैटर्न और एग्जाम डेट mppsc.mp.gov.in पर अलग से बाद में दी जाएगी।
आवेदन फीस
एमपी के एससी, एसटी व ओबीसी – 250 रुपये
बाकी सभी श्रेणी व एमपी के बाहर के अभ्यर्थी – 500 रुपये