MPPSC Civil Service Exam 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयेाग ने राज्य में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा-2022 व राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 समेत कई परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया है। एमपीपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एमपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की लास्ट डेट 9 फरवरी 2023 (12PM) तक ही है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एमपीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आवेदन से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए कुछ खास आवेदन शर्तें-
MPPSC परीक्षा आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 09 फरवरी 2023
परीक्षा की तिथि 21 मई 2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 5 मई 2023
कुल रिक्तियां – 427
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयेाग की ओर से 30 दिसंबर 2022 को जारी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा 2022 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के लिए संयुक्त रूप से परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में राज्य सेवा परीक्षा अथवा वन सेवा परीक्षा अथवा दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विकल्प सावधानीपूर्वक चयन करें।
अभ्यर्थी द्वारा चयनित विकल्प के अनुसार ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। आवेदन सब्मिट होने के बाद किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें तो बेहतर होगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य सेवा परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए मैन्युअल या डाक द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन में ऑनलाइन सुधार निर्धारित शुल्क के था 16 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जा सकेगा।
आवेदन योग्यता :
एमपी राज्य सेवा परीक्षा के लिए स्नातक डिग्री धारी अभ्यर्थी व स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आरक्षण व परीक्षा पैटर्न आदि की विस्तृत जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी राज्य सेवा परीक्षा 2022 या वन सेवा परीक्षा 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ लें। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी पूरा परीक्षा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
MPPSC Civil Service Exam 2023 Notification