[ad_1]
MPPSC PCS 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 की आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इस बार राज्य सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ 60 वैकेंसी निकाली गई है। उम्मीदवार 18 फरवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले आयोग ने एमपी पीसीएस परीक्षा का नया सिलेबस जारी कर दिया। प्रीलिम्स के दोनों प्रश्नपत्रों की अवधि और अंक योजना में कोई परिवर्तन नहीं है। प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों का नया सिलेबस mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा इंटरव्यू को लेकर भी निर्देश और विषय वस्तु की जानकारी दी है।
जानें सिलेबस में क्या-क्या हुए बदलाव
– 10 यूनिट में बंटे प्रारंभिक परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में मध्य प्रदेश का हिस्सा बढ़ाया गया है।
– 10वीं यूनिट अब पूरी तरह मप्र की जनजाति, विरासत आदि के नाम कर दी गई है।
– मुख्य परीक्षा के तीसरे प्रश्नपत्र से फिजिक्स केमेस्ट्री को हटाकर 150 अंकों का अर्थशास्त्र जोड़ दिया गया है।
– भारतीय दर्शन के अंतर्गत तमाम महापुरुषों-विभूतियों के बीच देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को भी शामिल कर लिया गया है।
एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पीएससी ने यह भी घोषणा कर दी है कि प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं। प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2024 से जारी होंगे।
राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के कुल 15, डीएसपी के 22, नगर पालिक अधिकारी द्वितीय श्रेणी का एक, जनपद सीईओ के सात, वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10, आबकारी उपनिरीक्षक का एक, नगर पालिक अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के चार पद घोषित किए गए हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण।
आयु सीमा: गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो वहीं वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
राज्य वन सेवा के लिए – विज्ञान/इंजीनियरिंग/तकनीकी में किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
चयन – प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 ( एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 ) के लिए आयोजित अर्हकारी परीक्षा होगी। जो एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 पसा करेगा, वह वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठेगा।
आवेदन फीस
एमपी के मूल निवासी – एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग – 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी, एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क – 500 रुपये
[ad_2]
Source link