ऐप पर पढ़ें
MPPSC PCS Vacancy : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत निकाली गई 110 वैकेंसी के लिए 1.90 लाख आवेदन आए हैं। पद कम होने के चलते आवेदकों की संख्या घटी है। पिछली पीसीएस भर्ती में 2.31 लाख अभ्यर्थी थे। यानी इस बार करीब 40 हजार अभ्यर्थी घट गए हैं। ओबीसी आरक्षण विवाद और लटकी भर्तियों को इसकी वजह माना जा रहा है। एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को होना है। इसके एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी किए जाएंगे। प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं। प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2024 से जारी होंगे।
इस बार एमपी पीसीएस सिलेबस में हुए हैं बदलाव
– 10 यूनिट में बंटे प्रारंभिक परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में मध्य प्रदेश का हिस्सा बढ़ाया गया है।
– 10वीं यूनिट अब पूरी तरह मप्र की जनजाति, विरासत आदि के नाम कर दी गई है।
– मुख्य परीक्षा के तीसरे प्रश्नपत्र से फिजिक्स केमेस्ट्री को हटाकर 150 अंकों का अर्थशास्त्र जोड़ दिया गया है।
– भारतीय दर्शन के अंतर्गत तमाम महापुरुषों-विभूतियों के बीच देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को भी शामिल कर लिया गया है।
चयन – प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 ( एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 ) के लिए आयोजित अर्हकारी परीक्षा होगी। जो एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 पसा करेगा, वह वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठेगा।