MPPSC Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए आज, 10 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमपीपीएससी भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2023 है।
एमपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा 2022 के लिए आवेदन में संशोधन 16 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं। एमपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 21 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2: 15 बजे से शाम 4: 15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र 14 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे। एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए कुल 427 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए जमा कराने होंगे।
आवेदन का डायरेक्ट लिंक – Apply Here
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक “Apply Online” पर क्लिक करें।
आवेदन लिंक “Recruitment Advertisement For State Service Examination 2022 Dated 30/12/2022” पर क्लिक करें।
अब अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन सब्टमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।