Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMPSET admit card: मध्य प्रदेश एसईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

MPSET admit card: मध्य प्रदेश एसईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी


ऐप पर पढ़ें

MPPSC MP SET 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  मध्य प्रदेश एसईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  एमपी सेट परीक्षा के एडमिट कार्ड mppsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस खबर में भी नीचे डायेर्कट लिंक दिया जा रहा है, जहां उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा से 7 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एक बार एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएं तो उम्मीदवार इनमें दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।  आपको बता दें कि उम्मीदवारों को अपना एमपीएससी सेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) आदि सही से देख लें।

इसमें किसी भी तरह की गलती होने पर आयोग से तुरंत संपर्क करें। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आईडी भी ले जानी होगी।आपको बता दें कि एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2022 27 अगस्त को आयोजित होने जा रही है। पहला पेपर 12 बजे से एक बजे तक सामान्य प्रश्न पत्र – शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और दूसरा 1.05 से 3.05 बजे तक ऐच्छिक विषय का होगा। यह परीक्षा बिना किसी ब्रेक के 12 बजे से 3.05 बजे तक होगी। दोनों प्रश्न पत्रों की संयुक्त ओएमआर शीट होगी। पेपर-1 में प्रश्नों की संख्या एक से 50 और पेपर-2 में 51 से 150 तक होगी।

एमपी सेट 2022 का सिलेबस यूजीसी नेट व सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षाओं के समान रखा गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मध्य प्रदेश सेट परीक्षा आयोजित कर रहा है।  मध्य प्रदेश सेट परीक्षा को ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments