Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी रुक जाना नहीं 10वीं रिजल्ट...

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी रुक जाना नहीं 10वीं रिजल्ट में 38 फीसदी पास


ऐप पर पढ़ें

MPSOS 10th Result 2023 , MP ruk jana nahi result 2023 : मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( एमपीएसओएस ) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत 12वीं के बाद 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल ऐप mpsos पर रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि परीक्षा जून माह में हुई थी। परीक्षा परिणाम 38.70% रहा है। एक हजार 830 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 22 हजार 348 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 167 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 

परीक्षा में कुल 73 हजार 61 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुन: परीक्षा दे सकते हैं, उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा। पिछले साल रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 10वीं का परिणाम 23.17 फीसदी रहा था। इसमें पंजीकृत 77 हजार 449 विद्यार्थियों में से 17 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। 

फेल विद्यार्थियों को दिसंबर में फिर मौका

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने “रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। मंत्री श्री परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए बेहतर प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।

MP Ruk Jana Nahi 10th 12th Result Direct Link

12वीं का रिजल्ट कैसा रहा

एमपी रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा 2023 में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में पूरे राज्य से 121217 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 10414 फर्स्ट डिविजन से, 43606 सेकेंड डिविजन से और 490 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। पिछले साल इस योजना के तहत जारी परिणाम में कक्षा 12वीं में 41.04 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। 12वीं के फेल छात्रों को भी दिसम्बर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments