Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMPTET 2023 : एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एमपी टीईटी अभ्यर्थियों...

MPTET 2023 : एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एमपी टीईटी अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी


ऐप पर पढ़ें

MPPEB MPTET : मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एमपी टीईटी ) के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब एमपी टीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए होने वाली परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग को हटाने के निर्देश जारी हुए है। लोक शिक्षण विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एमपी टीईटी 2023 हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 1 मर्च 2023 से किया जाएगा। जबकि मिडिल स्कूल एमपी टीईटी का आयोजन 25 अप्रैल 2023 से किया जाएगा।

नोटिस में कहा गया है – ‘कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 एवं मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन नृत्य) तथा मध्यम प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य  विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा 2023 के लिए नियमपुस्तिका जारी की गई थी जिसमें विभागों द्वारा मूल्यांकन पद्धति के के तहत नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया था।’ 

आगे कहा गया है कि लोक शिक्षक संचालनालय के आदेशानुसार इन परीक्षाओं के तहत सभी पदों की पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान हटाया गया है। अन्य सभी शर्तें पहले की तरह रहेंगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments