ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए धमाकेदार ऑफर मौजूद है। अमेजन की इस खास डील में आप वनप्लस (OnePlus) और सैमसंग (Samsung) के 5G स्मार्टफोन को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। जिन स्मार्टफोन्स पर यह डील दी जा रही है उनका नाम OnePlus 10 Pro 5G और Samsung Galaxy S22 5G है। खास बात है कि मेन डिस्काउंट के अलावा इन फोन को आप आकर्षक बैंक ऑफर के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में इन फोन की कीमत को 18,050 रुपये तक कम किया जा सकता है।
वनप्लस 10 प्रो 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 66,999 रुपये है। अमेजन की डील में आप इसे 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 2 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। इस डिस्काउंट के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा आ HSBC के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 18,050 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। इसमें आपको 6.7 इंच का LTPO QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 5G
सैमसंग के इस फोन को आप सेल में 85,999 रुपये की बजाय 57,998 रुपये में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज में फोन की कीमत 18,050 रुपये तक और कम हो सकती है। इस फोन के साथ कंपनी 6 महीने का स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
सीधे अगले साल करना रीचार्ज! रोज 2GB डाटा, फ्री में Disney+ Hotstar भी
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसके अलावा यहां एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 3700mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: Mobile Syrup)