MSBSHSE Exams 2023 Datesheet: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC), 12वीं (HSC) का टाइम-टेबल महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर उपलब्ध है। महा एचएसएससी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट देख सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 यानी एसएससी की परीक्षाएं 2 मार्च 2023 से शुरू होंगी और 25 मार्च 2023 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12 या एचएससी बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी।
एमएसबीएसएचएसई बोर्ड की ओर से एसएससी यानी कक्षा 10 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
महाष्ट्रीय बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट ऐसे चेक करें:
महा एचएसएससी बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक Maharashtra Board Exams 2023 Datesheet for SSC or HSC exams पर क्लिक करें।
अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर डेटशीट पीडीएफ फॉर्म में दिखाई देगी जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
डेटशीट के पेज को डाउलोड कर प्रिंट आउट करा लें।