
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MSC Bank Recruitment 2023: महाराष्ट्र राज्य को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ट्रेनी क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एमएससी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के इस भर्ती अभियान में संस्थान में कुल 153 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एमएससी बैंक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2023 को शुरू हो चुकी थी और आवेदन अभी 30 अक्टूबर 2023 तक लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
रिक्तियों का ब्योरा:
ट्रेनी जूनियर ऑफिसर- 45 पद
ट्रेनी क्लर्क – 107 पद
जूनियर ऑफिसर ग्रेड में स्टेनो टाइपिस्ट- 1 पद
आवेदन योग्यता :
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन योग्यता, आयु सीमा के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं-
MSC Bank Recruitment 2023 Notification
आवेदन शुल्क –
ट्रेनी जूनियर ऑफिसर व स्टेनो के लिए 1770 रुपए और ट्रेनी क्लर्क के लिए 1180 रुपए हैं। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन, डेबिट या क्रेडिट या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा अंग्रेजी में होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 50 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट होने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 100 अंक होने चाहिए।
[ad_2]
Source link