हाइलाइट्स
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा का अपोलो अस्पताल में चल रहा है इलाज
सीमा पिछले 23 सालों से मल्टीपल स्क्लेरोसिस ऑटोइम्युन नामक बीमारी से ग्रसित
डॉक्टर अलग-अलग लक्षणों के हिसाब से करते हैं मरीज का इलाज
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इन दिनों आबकारी घोटाले (Excise Scam) में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. नई दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में लगाई गईं सिसोदिया की बेल एप्लीकेशन लगातार रिजेक्ट होती जा रही हैं. जेल जाने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया (49) की बीमारी का भी जिक्र किया था और बेल एप्लीकेशन के वक्त भी उनके वकील की ओर से लगातार बीमारी का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई जा रही है. लेकिन अभी तक उनको जमानत नहीं मिली है. अब सिसोदिया की पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और उनका दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज चल रहा है. दरअसल, सीमा सिसोदिया पिछले 23 सालों से मल्टीपल स्क्लेरोसिस ऑटोइम्युन (Multiple Sclerosis Autoimmune) नामक बीमारी से ग्रसित हैं.
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का इलाज चल रहा है. इस बीमारी की वजह से शरीर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इस कारण उनको चलने और बैठने में भी काफी परेशानी होती रही है. इसके लिए वह लगातार नियमित तौर पर फिजियोथेरेपी और दवाएं लेती रहती हैं.
मनीष जेल में, बेटा विदेश में पढ़ रहा
अहम बात यह है कि जब मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनका बेटा भी यहां नहीं है. उनका बेटा विदेश में स्टडी कर रहा है. डॉक्टरों की माने तो मल्टीपल स्क्लेरोसिस ऑटोइम्युन ऐसी बीमारी है जोकि शरीर की कोशिकाओं को ही नुकसान पहुंचाने लगती है. यह दिमाग के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी को भी बहुत प्रभावित करती है.
इस कारण रोगी का दिमाग व शरीर के अन्य हिस्सों पर नियंत्रण कम होने लगता है. साथ ही मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं. बताया जाता है कि सीमा सिसोदिया पहले से ही मल्टीपल स्क्लेरोसिस की बीमारी से पीड़ित हैं. अपोलो में उनका लगातार इलाज चल रहा है. फिलहाल न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. गत मंगलवार को उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर कई प्रकार के टेस्ट भी किए गए हैं.
धीरे-धीरे अक्षम बन जाता है पीड़ित
बताया जाता है कि सीमा सिसोदिया जिस मल्टीपल स्क्लेरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं उसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. जबकि वह इस बीमारी से एक लंबे समय से जूझ रही हैं. करीब दो दशक से ज्यादा वक्त से वो इस बीमारी को मात देने की कोशिश कर रही हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि यह एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी है. लाखों में से कोई एक ही इस बीमारी से प्रभावित होता है. इस बीमारी में व्यक्ति शरीर के अंगों पर अपना नियंत्रण खोने की वजह से दूसरों पर निर्भर रहने लगता है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति धीरे-धीरे अक्षम बनता जाता है.
किस तरह के होते हैं इस बीमारी के लक्षण
-शरीर में अजीब तरह की झुनझुनाहट होना, गर्दन की मूवमेंट पर इलेक्ट्रिक शॉक जैसा महसूस होना
-एक या एक से अधिक अंगों का सुन्न हो जाना या कमजोरी महसूस होना
-सिर का चकराना
-धुंधली नजर
-लंबे समय तक डबल नजर आना
-ठीक से अच्छी तरह से नहीं देख पाना, आमतौर पर एक समय में एक
आंख में समस्या
-अस्थिर चाल या चलने में आने वाली समस्या
-सेक्सुअल, बाउल और ब्लड फंक्शन में समस्याएं
-कॉग्निटिव समस्या
-दिमागी हालत का गड़बड़ाना
-स्पष्ट तरह से नहीं बोल पाना या बड़बड़ाते रहना
-तालमेल की कमी
किस तरह से हो सकता है इसका इलाज
डॉक्टर्स की माने तो यह बीमारी लाइलाज है. इस बीमारी से पीड़ित मरीज का इलाज सिर्फ उसकी स्थिति के हिसाब से किया जाता है जिससे उसके लक्षणों को मैनेज किया जा सके. ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके. यह सब कुछ मरीज पर निर्भर करता है कि वो उस इलाज के चलते कितना रिकवर कर पा रहा है. मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी का इलाज सिर्फ मौजूदा लक्षणों को देखते हुए ही किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Delhi news, Health News, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 11:12 IST