Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalMumbai: फीस नहीं भरने पर 8वीं के छात्र को 4 माह तक...

Mumbai: फीस नहीं भरने पर 8वीं के छात्र को 4 माह तक फर्श पर ब‍िठाया, मां ने की पुल‍िस में कंप्‍लेंट, स्‍कूल हेड व 2 टीचरों पर हुई FIR


हाइलाइट्स

8वीं कक्षा की लंब‍ित 7,500 रुपये फीस का भुगतान नहीं करने का मामला
इस स्‍कूल में मह‍िला के तीन बच्‍चे पढ़ रहे हैं
पत‍ि के टीबी होने की वजह से बच्‍चों की फीस भर पाने में असमर्थ रही मह‍िला

मुंबई. प्राइवेट स्‍कूल में पढ़ रहे स्‍कूली छात्रों की फीस बढ़ोतरी के मामले अक्‍सर आते रहते हैं. वहीं, मनमाफ‍िक तरीके से बढ़ाई जाने वाली फीस की श‍िकायतें भी खूब की जाती हैं. लेक‍िन अब फीस नहीं भरने पर बच्‍चों को फर्श पर ब‍िठाने की श‍िकायत भी म‍िली है. एक या दो द‍िन नहीं पूरे 4 माह‍ तक स्‍कूल प्रशासन ने बच्‍चे को कथित तौर पर फर्श पर ब‍िठाया. फीस नहीं भरने पर बच्‍चे और उनके पैरेंट्स के साथ क‍िए जाने वाले इस शारीर‍िक और मानस‍िक उत्पीड़न के बर्ताव का मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई (Mumbai) के एक इंग्‍ल‍िश मीड‍ियम स्‍कूल का मामला सामने आया है. छात्र की मां द्वारा दी गई पुल‍िस कंप्‍लेंट के आधार पर स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक और उसकी दो अध्यापिकाओं के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया गया है.

द इंड‍ियन एक्‍सप्रेस में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक स्‍कूली छात्र की मां की ओर से पुल‍िस में स्‍कूल प्रशासन के ख‍िलाफ कंप्‍लेंट दी गई थी. इस श‍िकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मुंबई के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रधानाध्यापक और दो अध्यापिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज क‍िया है. श‍िकायत में माता-प‍िता ने 8वीं कक्षा की लंब‍ित 7,500 रुपये फीस का भुगतान नहीं करने पर छात्र को 4 माह तक कथ‍ित तौर पर कक्षा के बाहर फर्श पर बि‍ठाने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर पुल‍िस ने कार्रवाई की है.

राजस्थान: निजी स्कूलों की मनमानी, स्कूल फीस में बढ़ोतरी, आक्रोशित अभिभावक फिर उतरेंगे सड़कों पर

शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्कूल का यह दृष्टिकोण उसके बच्चे के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के समान है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका एक और बच्चा, जो उसी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है, को भी फीस का भुगतान न करने पर प्राइमरी व‍िंग की अध्यापिका द्वारा अपमान‍ित और भेदभावपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ा.

पुलिस शिकायत के अनुसार, महिला के चार बच्‍चे हैं ज‍िनकी उम्र 13, 12, 11 और 6 साल है. मह‍िला अपने पति, ससुरालवालों और बच्चों के साथ रहती है. इनमें से 3 बच्चे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी मीड‍ियम स्कूल में पढ़ते हैं.

मह‍िला ने श‍िकायत में आरोप लगाया है क‍ि वह बच्‍चों की न‍ियमित तौर पर स्‍कूल फीस भरती रही थी. लेक‍िन उनके पत‍ि तपेद‍िक (टीबी) की बीमारी से पीड़‍ित होने के चलते काम पर नहीं जा रहे हैं. इसकी वजह से उनकी पार‍िवार‍िक व‍ित्‍तीय स्‍थ‍िति ब‍िगड़ गई है, ज‍िसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मह‍िला का आरोप है क‍ि स्‍कूल प्रशासन के न‍िर्देशों के बाद श‍िक्षकों ने 8वीं के छात्र को कक्षा में नहीं आने द‍िया और 4 माह तक उसको बाहर फर्श पर ब‍िठा कर रखा.

महिला ने अपने बयान में यह भी कहा कि अन्य बच्चों के सामने भी उनका अपमान किया गया. बच्‍चे को कहा गया था क‍ि तुम जो कुछ भी सीखना चाहते हो, तुम कक्षा के बाहर बैठकर सीख सकते हो.

मह‍िला का आरोप है क‍ि बच्‍चे को इस तरह से मानस‍िक तौर पर प्रताड़‍ित क‍िया गया और भेदभावपूर्ण व्‍यवहार क‍िया गया ज‍िसके बाद बच्‍चा अपमान‍ित महसूस करते हुए स्‍कूल जाना नहीं चाहता था. मां का आरोप है क‍ि बच्‍चा अपमान होने और ताना मारने की वजह से घर पर रोता रहता है. तनावग्रस्‍त महसूस करता है. उसकी मानस‍िक स्‍थ‍ित‍ि च‍िंताजनक है. उसको जनवरी माह में यून‍िट टेस्ट देने की अनुमत‍ि भी नहीं दी गई थी. मह‍िला का आरोप है क‍ि श‍िक्षकों से म‍िलने के बाद उनसे कहा गया क‍ि अगर वह बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सक्षम नहीं हैं तो उनको नगर निगम के स्कूल में पढ़ाएं.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसको बताया गया था कि जब तक फीस नहीं दी जाती स्कूल उसके बेटे को वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने देगा. 8वीं कक्षा के छात्र की 7,500 रुपये और दूसरी कक्षा के छात्र की 19,000 रुपये की फीस बकाया थी.

पुलिस ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2000 की धारा 23 (किशोर या बच्चे के प्रति क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी (जोन 8) दीक्षित गेदाम ने कहा क‍ि मां द्वारा दायर शिकायत के आधार पर स्कूल के 3 व्यक्तियों को बुक किया गया है. इन सभी आरोपों की पुष्टि कर जा रही है. इस सब के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में न‍िर्णय ल‍िया जाएगा.

Tags: Mumbai crime, Mumbai News, School Fees



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments