Home National Mumbai Rain LIVE: मानसून आते ही मुंबई की हालत खराब, भारी बारिश से सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन फ्लाइट सब लेट

Mumbai Rain LIVE: मानसून आते ही मुंबई की हालत खराब, भारी बारिश से सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन फ्लाइट सब लेट

0
Mumbai Rain LIVE: मानसून आते ही मुंबई की हालत खराब, भारी बारिश से सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन फ्लाइट सब लेट

[ad_1]

Last Updated:

Mumbai Rain LIVE: मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. लगातार बारिश से देश का आर्थिक राजधानी की हालत खराब है. कई नदियां उफान मार रही हैं. सड़कों पर पानी लग चुका है.

भारी बारिश से मुंबई की हालत खराब, सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट सब लेट

मुंबई में बारिश से मचा कोहराम.

मुंबई मानसून लाइव: महाराष्ट्र में मानसून के अपनी आधिकारिक तिथि से पहले दस्तक दे चुका है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस सप्ताह और अधिक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार को शहर के लिए येलो अलर्ट और सुबह 9.45 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि आज सुबह भारी बारिश के साथ लोग जागे. मुंबई सहित राज्य अलग-अलग हिस्सों खासकर दक्षिणी हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.

आईएमडी सोमवार की सुबह रिपोर्ट देते हुए बताया कि शहर में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि आज 41 किलोमीटर की रफ्तार से बारिश हो सकती है. ठाणे और पालघर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नवी मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई में बारिश का लाइव अपडेट- 

–  एयर इंडिया की एडवाइजरी- मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान की वजह से विमान सर्विस प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के लिए वेबसाइट चेक करने की सलाह देते हैं. लिंक

मूसलाधार बारिश की उम्मीद

आईएमडी मुंबई ने एक्स पर सुबह बताया, ‘अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज बारिश के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.’ रविवार रात को भारी बारिश के बाद मुंबई में जलभराव हो गया. आज सुबह भी शहर में भारी बारिश हुई. इस सप्ताह और अधिक बारिश होने की उम्मीद है.

मुंबई में बारिश के बीच स्कूली बच्चे

72 घंटों तक मूसलाधार बारिश

मुंबई में 26 से 28 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और लगातार बारिश होगी. शहर में 1190 के बाद से इतना पहले मानसून ने दस्तक दिया है. इन दिनों शहर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 29 मई को बारिश थोड़ी कम होने की उम्मीद है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. 30 और 31 मई तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही बारिश या आंधी की भी संभावना है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.



[ad_2]

Source link