Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalMuzaffarpur: 2000 रुपये खर्च कर महिला ने कराया पेट का ऑपरेशन, ट्यूमर...

Muzaffarpur: 2000 रुपये खर्च कर महिला ने कराया पेट का ऑपरेशन, ट्यूमर का साइज देख हैरान रह गये डॉक्टर


अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. गरीबी की दंश झेल रहा कोई व्यक्ति किसी डॉक्टर के पास जाए और अपनी बीमारी के इलाज का खर्च पूछे. जब उसे पता चलता है कि उसके ऑपरेशन का खर्च 50 हजार से एक लाख रुपये तक है, तो कई बार वो अस्पताल से वापस भी लौट जाता है. लेकिन, बिहार के मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज पहुंची कुढ़नी निवासी एक महिला का ऑपरेशन महज दो हजार रुपए में हो गया. डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से पांच किलो से अधिक वजन का ट्यूमर निकाला है. ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. मुजफ्फरपुर में यह ऑपरेशन चर्चा का विषय बना हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुढ़नी निवासी 55 वर्षीय गीता देवी दो वर्ष से पेट दर्द से परेशान थीं. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर यह पेट दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कई जगह डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन ठीक नहीं हो पाई. इसके बाद जब गीता देवी मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज पहुंची तो उन्हें देखते ही डॉक्टर समझ गई कि उनके पेट में ट्यूमर है. हालांकि तब डॉक्टर भी यह अनुमान नहीं लगा सके कि महिला के पेट में पांच किलो से भी बड़ा ट्यूमर है.

ट्यूमर का आकार देखकर चौंक गए डॉक्टर

मेडिकल कॉलेज में गीता देवी का सफल ऑपरेशन करने वाली चिकित्सक डॉ. साधना बताती हैं कि शुरुआती दौर में उन्होंने जान लिया की गीता के पेट में एक बड़े आकार का ट्यूमर है. इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगी डॉक्टरों के साथ गीता को ऑपरेशन थियेटर में एडमिट कर लिया. जब महिला का ऑपरेशन किया गया तो पांच किलो से ज्यादा वजन का ट्यूमर निकला. डॉक्टर इस बात से हैरान थे कि इतने बड़े ट्यूमर को लेकर कैसे गीता लगभग दो साल से जी रही थीं.

डॉ. साधना ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है, ऑपरेशन सफल रहा है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति दिनों-दिन खतरनाक होते जा रही थी.

मात्र 2,000 रुपए में हो गया ऑपरेशन

डॉ. साधना ने बताया कि मरीज बेहद गरीब परिवार से है. इसलिए आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में मुफ्त में उसका ऑपरेशन संभव हो पाया. अन्य अस्पताल में इस ऑपरेशन के लिए मरीज को 40 से 50 हजार रुपए खर्च करने पड़ते. लेकिन यहां मात्र दो हजार रुपये में उनका सफल ऑपरेशन हो गया. वहीं, गीता देवी ने बताया कि ऑपरेशन से पहले वो दर्द के कारण बहुत परेशान थी. लेकिन उपचार के बाद अब आराम मिल रहा है, ऑपरेशन के बाद लग रहा है कि नई जिंदगी मिली है.

Tags: Bihar News in hindi, Muzaffarpur news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments