Myanmar Coup: म्यांमार में तख्तापलट करने वाली सेना अब अपने ही लोगों पर बम बरसाने लगी है। मंगलवार को सेना ने एक हवाई हमला किया। इस हमले में बच्चों समेत 100 लोगों से ज्यादा मारे गए हैं। एक दफ्तर के उद्घाटन के दौरान यह बम बरसाया गया। घायलों को ले जाने के दौरान उन पर गोली भी बरसाई गई।