
[ad_1]
हाइलाइट्स
साल 2013 का चुनाव भी एन जैकब झिमोमी ने ही जीता था
नेफ्यू सरकार में जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्रालय का संभाल रहे प्रभार
नगालैंड में भाजपा के कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं मंत्री जैकब
नगालैंड. पूर्वोत्तर (North East) के नगालैंड राज्य (Nagaland Assembly Election) की 60 सीटों पर 27 फरवरी को होने जा रहे चुनावों में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. खासकर सत्तारूढ़ दल एनडीपीपी-बीजेपी (NDPP-BJP) गठबंधन अपनी जीत बरकरार रखने को पूरी कोशिश में जुटा है. नगालैंड में एनडीपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) बड़े क्षेत्रीय राजनीतिक दल हैं. लेकिन एनडीपीपी (NDPP) के मुखिया नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ने 2018 में बीजेपी के साथ मिलकर बड़ा राजनीतिक उलटफेर कर चौथी बार सीएम की कुर्सी पर कब्जा किया था.
इस बार उनकी सरकार में मंत्री रहे मंत्रियों की सीट पर जनता का खास फोकस बना हुआ है. कैबिनेट मंत्री रहे एन जैकब झिमोमी (N.jacob Zhimomi) की घासपानी-1 विधानसभा सीट (Ghaspani-1 Assembly Seat) पर भी सबकी नजर बनी हुई है. नेफ्यू सरकार में जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग संभालने वाले मंत्री जैकब झिमोमी का इस बार कांग्रेस के अकावी एन झिमोमी (AKAVI N. ZHIMOMI) के साथ सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
इस बीच देखा जाए तो साल 2018 के चुनाव में भाजपा (BJP) के एन जैकब झिमोमी (N.jacob Zhimomi) ने 23,391 वोट यानी 44.72% हासिल किए थे जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जेड काशेतो येप्थो (Z. KASHETO YEPTHO) को मात्र 20,796 यानी 39.76% वोट ही प्राप्त हुए थे. तीसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी के अकावी एन झिमोमी (AKAVI N. ZHIMOMI) को मात्र 6,233 वोट यानी 11.92% वोट मिले थे और चौथे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के नागावितो सुमी (NAGAVITO SUMI) को 1,497 वोट यानी 2.86% मत हासिल हुए थे. साल 2013 का चुनाव भी एन जैकब झिमोमी ने ही जीता था. यह चुनाव एनपीएफ के खेकीहो झिमोमी (Khekiho Zhimomi) को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता था.
बताते चलें कि इन चुनावों में भाजपा अपने सहयोगी दल एनडीपीपी (NDPP) के साथ चुनावी दंगल में उतरी है तो वहीं बड़े राजनीति दल के रूप में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनावी मैदान में डटा है. कांग्रेस के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रीय राजनीतिक दल भी पूरी टक्कर दे रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में एनपीएफ 26 सीट, एनडीडीपी 18 सीट, भाजपा 12 सीट, एनपीपी 2 और जेडीयू व अन्य 1-1 सीट पर जीती थी.
इस सीट (Ghaspani-1 Seat)पर भाजपा ने एन जैकब झिमोमी (N.jacob Zhimomi) को फिर से मैदान में उतारा हुआ है. कांग्रेस के अकावी एन झिमोमी (AKAVI N. ZHIMOMI) के साथ उनका कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. इस सीट से कांग्रेस ने 2008 और 2003 में एनपीएफ ने चुनाव जीता था. वहीं, NPF ने विकटो एस. ऐ (Vikato S. Aye) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा, एनडीडीपी, कांग्रेस के अलावा जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और अन्य दल भी चुनावी मैदान में अलग-अलग सीटों पर लड़ रहे हैं. जेडीयू ने इंसूमोंगबा पोंगेन (Imsumongba Pongen) को भी मैदान में उतारा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Nagaland, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 14:27 IST
[ad_2]
Source link