रिपोर्ट : कृष्ण कुमार
नागौर. राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस सहायता योजना के अंतर्गत समय-समय पर संभावित पीड़ितों की स्क्रीनिंग, उपचार और प्रमाणीकरण के साथ उनके आश्रितों को सहायता और पुनर्वास किया जाता है. श्रमिकों को आर्थिक मदद के साथ-साथ ऐसे कार्यस्थल और श्रमिकों की पहचान, पुनर्वास, बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपाय भी इस योजना के अन्तर्गत अपनाए जा रहे हैं.
जिला सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि संभावित मरीज को ई मित्र से आवेदन करने के बाद अगले ही दिन मरीज द्वारा चयनित स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाने के लिए उपस्थित होना आवश्यक है. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव ने बताया कि 14 मार्च को 355 मरीज ई मित्र के माध्यम से आवेदन करने के बाद अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने जिला क्षय निवारण केन्द्र में उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी संभावित मरीजों को चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद एक्स-रे करने के लिए रेडियोग्राफर के पास भेजा गया. तत्पश्चात रेडियोग्राफर द्वारा एक्स रे करने के बाद सभी संभावित मरीजों की एक्स रे पिक्चर्स को रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन हेतु ऑनलाइन भेजा गया. रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन के आधार पर जो संभावति मरीज सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाया जाता है, उसे संबधित चिकित्सक द्वारा सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा.
आपके शहर से (नागौर)
इस दौरान डॉ श्रवण राव ने सभी श्रमिकों को खनन कार्य/भवन निर्माण का कार्य करते वक्त क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, उसके बारे में भी अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेने के लिए संभावित सिलिकोसिस पीड़ित राज सिलिकोसिस पोर्टल पर ई मित्र के माध्यम से या स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगइन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, नियोक्ता प्रमाण पत्र (खान श्रमिकों के लिए), मूल निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक डायरी (भवन निर्माण श्रमिकों के लिए), आवेदन कर्ता और आश्रित का बैंक खाता जन आधार कार्ड से जुड़ा होना आवश्यक है. उक्त सभी आवश्यक दस्तावेज व ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ई-मित्र कियोस्क द्वारा दी गई पंजीयन रसीद के साथ संभावित मरीजों को संबधित स्वास्थ्य जांच केन्द्र पर शिविर में उपस्थित होना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 14:37 IST