
[ad_1]
दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनको घूमने का शौक नही होगा. हर किसी की इच्छा होती है कि वो पूरी दुनिया घूमें . वहीं घूमना मानसिक और शारीरिक दोनों के लिए ही बेस्ट होता है. घूमने से न केवल नई जगहों को देखने, उनकी संस्कृति जानने और मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, बल्कि ये आपकी लाइफ को कई तरह से बेहतर बना सकता है. वहीं इन दिनों नेकेड फ्लाइंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. यह आरामदायक और फ्री फ्लोइंग ट्रैवल को बढ़ावा देता है.
Naked Flying क्या है?
इनमें कपड़े पैक करने से लेकर खाने – पीने का समान रखने जैसी कई चीजें शामिल हैं. उन्हें लगता है कि इतना तामझाम करने की क्या ही जरूरत है. ट्रैवलिंग की दुनिया में नेकेड फ्लाइंग (Naked Flying) का चलन बढ़ गया है. नाम सुनकर आपके मन में जो ख्याल आया है, ये वैसा बिल्कुल भी नहीं है. यहां इसका मतलब बिना कपड़ों के ट्रैवल करना नहीं है. नेकेड फ्लाइंग का मतलब है कि आप बिना किसी झंझट में पड़कर भी ट्रैवल कर सकते हैं. ये बिना सामान और हैवी लगेज के ट्रैवल करने की कला है. इसमें आप बस ऐसी चीजों को ले जा सकते हैं जाे पॉकेट में आसानी से फिट हो जाएं. जैसे मोबाइल, चार्जर, वॉलेट. इससे आप पैंसे भी बचा सकते हैं.
पैसों को ऐसे बचाएं
नेकेड फ़्लाइंग का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इससे भारी बैगेज शुल्क से बचा जा सकता है. फ़ॉक्स बिज़नेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में दुनिया भर की एयरलाइनों ने बैगेज शुल्क से 33 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई की. इस प्रकार, यात्री ‘नग्न यात्रा’ करके काफ़ी बचत कर सकते हैं.
ऐसे करें पैकिंग
आप ऐसे कपड़े पैक करें जो बैगपैक में आ सकें. स्मार्ट टॉयलेट्रीज रख लें. टेक्नोलॉजी का कम से कम इस्तेमाल करें. जैसे सिर्फ मोबाइल, पावर बैंक और हेडफोन ही पैक करें. लैपटॉप या कैमरा ले जाने से बचना चाहिए. डिजिटल बोर्डिंग पास और ई-डॉक्यूमेंट्स फोन में रखें. इससे आपको हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट की स्कैन कॉपी मोबाइल में सेव करें.
फायदे
एयरपोर्ट पर चेक इन करने में आसानी होती है.
इसमें आपको हैवी लगेज के लिए एक्सट्रा पे करने की भी जरूरत नहीं होती है.
फ्लाइट मिस होने की टेंशन भी कम हो जाती है.
होटल या घूमने फिरने के दौरान सामान चोरी होने का डर भी नहीं रहता है.
आप कम्फर्ट और फ्रीडम के साथ ट्रैवलिंग कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link